RR vs CSK: राजस्थान लगाएगी हार की हैट्रिक, या चेन्नई को मिलेगा डबल झटका, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
Published - 29 Mar 2025, 01:44 PM

Table of Contents
RR vs CSK: रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की शुरुआत काफी शर्मनाक रही है। लगातार दो मैचों में करारी हार का सामना करने के बाद अंक तालिका में उसकी स्थिति बेहद खराब हो गई है। वहीं, अब राजस्थान अपने अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने वाली है। दोनों टीमें रविवार को गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं मैच (RR vs CSK) से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
हार के सिलसिले को रोकना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 के शुरू होने से कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन फ्रेंचाइजी का यह फैसला टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी आरआर को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इन दोनों हार के बाद राजस्थान अंक तालिका में -1.882 के नेट रन रेट के साथ दसवें स्थान पर चली गई है। आईपीएल 2025 में अपनी हालत सुधारने के लिए रियान पराग (Riyan Parag) एंड कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर शानदार वापसी करने की कोशिश करेगी। इस मैच के लिए राजस्थान अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। अब तक टीम के लिए महंगे साबित हुए जोफ्रा आर्चर की जगह आकाश माधवाल को मौका मिल सकता है।
चेन्नई को चुनौती देना होगा मुश्किल
RR vs CSK मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना आसान नहीं होगा। 17 साल के बाद चेपोक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों निराशाजनक हार झेलने के बाद सीएसके जख्मी शेर से कम नहीं होगी। इस हार को भुलाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। मथीषा पथिराना और नूर अहमद जैसे खूंखार गेंदबाज बरसापारा की पिच पर राजस्थान के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का प्रयास करेंगे।
इन खिलाड़ियों की भिड़ंत बनाएगी RR vs CSK मैच को रोमांचक
संजू सैमसन बनाम नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिनर नूर स्पिनर का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले गए मैच में उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट झटक टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी। वहीं, अब RR vs CSK मैच में संजू सैमसन को शुरुआती ओवर में ही पवेलीयन वापिस भेज वह राजस्थान पर दबाव बनाना चाहेंगे।
ऋतुराज गायकवाड बनाम आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद पिछले मुकाबले में वह खाता तक नहीं खोल सके। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जोस हेजलवुड की गेंद पर वह सस्ते में आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल भी ऋतुराज गायकवाड के लिए काल साबित हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल बनाम खलील अहमद
पावरप्ले में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से रन बनाने में माहिर यशस्वी जायसवाल के सामना खलील अहमद की चुनौती हो सकती है। आईपीएल के मंच पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अक्सर रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है। RR vs CSK मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
RR vs CSK मैच में ऐसा हो सकता है पिच-मौसम का हाल
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैदान की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी मुश्किल होता है। 26 मार्च को कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में भी महज 304 रन ही बने थे। लिहाजा, एक बार फिर इस मैदान पर कम स्कोर वाला मैच होने की उम्मीद है। मौसम की बात की जाए तो बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, आकाश मधवाल, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र , रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी , शिवम दुबे , सैम करन , रवींद्र जडेजा , एमएस धोनी (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन , नूर अहमद , मथीशा पथिराना , खलील अहमद।
यह भी पढ़ें: DC vs SRH: दिल्ली के छक्के छुड़ाने के लिए पैट कमिंस ने चुनी धाकड़ प्लेइंग-XI, अब इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका
यह भी पढ़ें: दिल्ली मारेगी बाजी या सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत, मैच से पहले देखे हेड टू हेड आंकड़ों में कौन हैं बेहतर
Tagged:
RR vs CSK Ruturaj Gaikwad IPL 2025 Riyan Parag