"ये लोग डरे हुए हैं", सेमीफाइनल से पहले न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने खेला माइंड गेम, टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर

Published - 14 Nov 2023, 07:28 AM

ross taylor played mind game ahead of ind vs nz semifinal in world cup 2023

IND vs NZ: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं क्योंकि ये मैच तय करेगा कि कौन सी टीम विश्व कप का फाइनल खेलेगी और कौन सी टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. भारत अपनी जमीन पर मजबूत और फेवरेट है तो न्यूजीलैंड की टीम भी संतुलित और खतरनाक है. इसलिए मैच तगड़ा होगा इसकी पूरी उम्मीद है लेकिन मैच से पहले माइंड गेम शुरु हो चुका है जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने एंट्री मारी है.

भारतीय टीम नर्वस होगी

Ross Taylor
Ross Taylor

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बड़ा बयान दिया है. 15 नवंबर को होने वाले मैच से पहले उन्होंने कहा कि, 'इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन अगर किसी एक टीम के सामने वो नर्वस नजर आ सकती है तो वो न्यूजीलैंड है. भारत निश्चित रुप से अपने सभी लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में टेबल टॉपर के रुप में पहुँचा है जबकि न्यूजीलैंड अच्छी शुरुआत के बावजूद चौथे नंबर की टीम है. लेकिन विश्व कप 2019 को भूलना भारतीय टीम के आसान नहीं होगा.' बता दें कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया था. उस मैच में रॉस टेलर भी कीवी टीम का हिस्सा थे.

न्यूजीलैंड बना सकती है दबाव

Ross Taylor
Ross Taylor

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सेमीफाइनल से पूर्व रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, 'टॉस की भूमिका मैच में अहम रहने वाली है. न्यूजीलैंड के लिए चेज करने से बेहतर टारगेट सेट करना होगा. पहले बैटिंग करते हुए अगर शुरुआती 10 ओवरों में हम विकेट नहीं गंवाते हैं तो बाद में रन बनाना आसान होगा. वहीं गेंदबाजी में अगर हम शुभमन, रोहित और विराट का विकेट जल्द निकाल लेते हैं तो फिर दबाव भारतीय टीम पर होगा जिससे उबरना उसके लिए आसान नहीं होगा.'

रचिन रवींद्र ने किया प्रभावित

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि माइकल ब्रेसवेल की इंजरी रचिन रवींद्र के लिए बड़ा मौका लेकर आई और उसने उसका पूरा फायदा उठाया है. हम चाहते थे कि हमारा कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट में बड़े स्कोर करे. ये काम रवींद्र ही करेगा ये हमने उम्मीद नहीं कि थी. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सेमीफाइनल में भी हम इस खिलाड़ी से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हमें फाइनल का टिकट मिल सके.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार तय, पैट कमिंस ने अचानक छोड़ी कप्तानी, इस 32 साल के खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Tagged:

IND vs NZ team india World Cup 2023 New Zealand cricket team Ross Taylor