mitchell marsh likely to lead australia in t20 world cup 2024 not pat cummins

Pat Cummins: विश्व कप 2023 में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्टेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 7 में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल तक इस के सफर में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कप्तान के साथ साथ बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज बेहद अहम भूमिका निभाई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रामक पारी और अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल के साथ 200 रनों की साझेदारी में एक छोर थाम कर रखने वाले कमिंस पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल पर भी नजर रहेगी. इसी बीच कमिंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

कप्तान नहीं होंगे पैट कमिंस

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

द एज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप में कप्तान नहीं होंगे. कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तान बनाया जा सकता है. मार्श टी 20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और 49 टी 20 में 1272 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट ले चुके हैं.

मार्श विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 8 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 436 रन बना चुके है. मिचेल मार्श विश्व कप से पूर्व हुई ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कप्तान थे. टी 20 विश्व कप 2024 जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है.

विश्व कप के बाद अहम फैसला

Pat Cummins
Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं. वे अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब दिला चुके हैं. टी 20 की कप्तानी तो मिचेल मार्श को सौंपे जाने की तैयारी है लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी पैट कमिंस के हाथ में रहेगी या नहीं इसका फैसला विश्व कप 2023 के बाद होगा.

बतौर कप्तान उपलब्धियां

pat cummins
Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. 2021 में एशेज से ठीक पहले टिम पेन के बाद उन्हें फुल टाइम कप्तान बनाया गया था. 5 टेस्ट मैचों की वो सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती थी. इसके अलावा कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियन भी बनाया है. 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर शुरु करने वाले कमिंस के नाम अबतक 55 टेस्ट में 1100 रन बनाने के साथ ही 239 विकेट, 86 वनडे में 478 रन और 136 विकेट, 50 टी 20 में 55 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा