रोहित-विराट की विदाई सीरीज, तो हार्दिक लौटे, 5 टेस्ट सीरीज के लिए ये 18 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड

इस साल इंग्लैंड में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए यह 18 खिलाड़ी रवाना हो सकते हैं। साथ ही इस दौरे से हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी होगी, तो वहीं, रोहित (Rohit Sharma) और विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit-Virat's farewell series Hardik returns these 18 players will go to England for 5 test series

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में शिकस्त के बाद भारत को जून 2025 इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का साइकल भी शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या तो इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं या फिर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

रोहित के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी कुछ यही हाल इंग्लैंड से पहले हो सकता है। अगर विराट फॉर्म में रहते हैं तभी उन्हें इस दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है या फिर इंग्लैंड में जीत की जिम्मेदारी बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों के कंधों पर सौंप सकती हैं।

भारत को खेलने हैं 5 टेस्ट

IND vs ENG Test Series

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करेगी। भारत के लिए यह सीरीज चुनौती से कम रहने वाली नहीं है। बैक टू बैक दो बार फाइनल खेलने वाली टीम इस बार फाइनल का सफर तय नहीं कर पाई। इसके बाद 2025-27 के चक्र में भारतीय टीम पर फाइनल में पहुंचने का यकीनन दबाव रहने वाला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20-24 जून को हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा सकता है। भारत को इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरे पर भारत रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की बजाय जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उतर सकती हैं।

रोहित-विराट होंगे बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह पर ही सवाल उठने लग गए हैं। आलोचना बढ़ते देख कप्तान ने सिडनी टेस्ट से ही खुद को ड्रॉप कर लिया, लेकिन उन्होंने संन्यास की खबरों पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लगा दिया है, लेकिन बीसीसीआई यकीनन रोहित (Rohit Sharma)  के टेस्ट में भविष्य को लेकर अभी से विचार विमर्श में लग गई है। रोहित का बल्ला काफी समय से शांत रहा है। यही हाल उनके साथ खिलाड़ी विराट कोहली का भी है।

वह लगातार एक ही तरह की गेंदों से बार-बार आउट हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 8 बार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर एक ही तरह से आउट हुए हैं। इसके बाद उनके भविष्य में टेस्ट क्रिकेट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे से इन दोनों दिग्गजों को बाहर कर सकती हैं और इनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकती हैं।

हार्दिक की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को हार्दिक पांड्या की कमी यकीनन खली होगी, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, हार्दिक भारत को एक मजबूत तेज गेंदबाजी के साथ-साथ भरोसेमंद बल्लेबाजी का विकल्प भी मुहैया करवाते हैं। वह नंबर 5-6 पर आकर ना सिर्फ भारत की पारी को संभालने का दम रखते हैं बल्कि वह इस नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ पांड्या गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही इंग्लैंड की पिचों पर हार्दिक पांड्या एक बेहतर विकल्प बन सकते हैं। 

ऐसी हो सकती हैं भारत की 18 सदस्यीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव 

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ड्रॉप, तो ईशान के साथ 365 दिन बाद लौटा खतरनाक गेंदबाज, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स!

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की वनडे सीरीज में हुई वापसी, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों को अगरकर ने किया बाहर

hardik pandya Virat Kohli Rohit Sharma team india Ind vs Eng