रोहित शर्मा ने जिसे नहीं समझा किसी लायक, उसी ने मचाई आफत, 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर काटा बवाल

Published - 24 Dec 2023, 08:00 AM

रोहित शर्मा ने जिसे नहीं समझा किसी लायक, उसी ने मचाई आफत, 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर काटा बवाल

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब लगभग तीन महीने का समय बचा है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. 10 टीमों ने आगामी सीज़न के लिए अपने दल में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. वहीं आईपीएल 2024 से पहले एक तेज़ गेंदबाज़ ने अपना जलवा बिखेरा है. खास बात ये ही कि इस गेंदबाज़ को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस से बाहर कर दिया था, वहीं आईपीएल 2024 ऑक्शन में भी इस खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब इस गेंदबाज़ ने अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम पर कहर बरपाया है.

Rohit Sharma ने किया था बाहर

आईपीएल 2022 के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खेमे से रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 में 75 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन उन्हें एक भी मैच में अतिंम एकादश में मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपना नमांकन किया और 1.5 करोड़ अपना बेस प्राइस रखा था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें भाव नहीं दिया और सैम्स अनसोल्ड रहे. अब उन्होंने बिग बैश लीग में अपनी तीखी गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है.

डेनियल सैम्स की घातक गेंदबाज़ी से ढह गई विरोधी

Daniel Sams

23 दिसंबर को बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सिडनी की ओर से हिस्सा लेते हए सैम्स ने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की और 4 विकेट अपने नाम कर लिया. हालांकि उन्होंने अपने 1 ओवर के दौरान ही 4 विकेट झटक लिए. अपनी स्पेल में उन्होंने 8.20 की इकोनॉमी रेट के साथ 33 रन खर्च किए. अब उनकी शानदार गेंदबाज़ी चर्चा में आ चुकी है. वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने मुंबई से खेलते हुए 11 मैच में 13 विकेट झटके थे.

ऐसा रहा पूरे मैच का लेखा जोखा

Daniel Sams

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 10 विकेट खोकर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेलबर्न की ओर से सबसे ज्यादा रन वेबस्टर और ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. वेबस्टर ने 59 रन बनाए, जबकि मैक्सी ने 30 रनों का योगदान दिया, जिसके जवाब में सिडनी ने 10 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. मेलबर्न की ओर से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक पारी खेलते हुए 40 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम

Tagged:

IPL 2022 Rohit Sharma IPL 2024 Mumbai Indians Daniel Sams BBL 2024