बतौर बल्लेबाज़ रन मशीन विराट कोहली (Virat kohli) का आज कोई जोड़ नहीं है. वे भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. बता दें कि विराट कोहली (Virat kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में भी अहम योगदान निभाया है. हालांकि बढ़ती उम्र और लाल गेंद के खेल में खराब फॉर्म को देख विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि उनकी जगह टीम इंडिया में कौन खिलाड़ी लेगा. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.
यह खिलाड़ी ले सकता है Virat kohli की जगह
आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल भी किया गया. इस बार आईपीएल सीज़न में युवा बल्लेबाज़ों ने अपना दम खम दिखाया. इन्हीं बल्लेबाज़ों में से एक तिलक वर्मा हैं, जो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से खेलते हैं.
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि तिलक वर्मा में वह सब काबिलियत मौजूद है, जो एक होनहार खिलाड़ी में होना चाहिए. एक्सपर्ट उन्हें भविष्य का विराट कोहली (Virat kohli) बता रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि तिलक वर्मा टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली की छुट्टी कर सकते हैं.
आईपीएल 2023 में किया खुद को साबित
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए तिलक वर्मा ने खुद को साबित किया. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए न सिर्फ अपने लिए बड़ी पारियां खेली, बल्कि अपनी टीम को कई मौके पर जीत भी दिलाई. उन्होंने 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. वहीं उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था. उनके शानदार प्रर्दशन की वजह से कई पूर्व क्रिकेटर भी लोहा मान चुके हैं.
कैसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर
हालांकि तिलक वर्मा की विराट कोहली (Virat kohli) से तुलना करना अभी जल्द बाज़ी होगी. लेकिन उनकी शानदार टेकनिक को देख अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वह विराट कोहली के बाद नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. घरेलू क्रिकेट पर नज़र डालें तो उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 37.35 की औसत के साथ 523 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट A के 25 मैच में तिलक वर्मा ने 56.18 की औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा