रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही। 19 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके वजह से टीम को ट्रॉफी गंवानी पड़ी। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन किया, जिसको खुद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनर बताया था। इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में खराब पारी खेल टीम इंडिया की नाक कटवाने का काम किया।
Rohit Sharma के मैच विनर ने कटवाई टीम इंडिया की नाक!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज और सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया फाइनल में जगह बना सकी थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने खराब परफ़ोर्मेंस कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया 240 रन ही बना सकी।
इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से ही रन निकलें। दूसरी ओर, सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वह महज चार रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। लिहाजा, उनकी यह फ्लॉप पारी टीम की हार का एक कारण रही।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Rohit Sharma ने बताया था मैच विनर
15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की कुटाई कर 105 रन बनाए थे। इसके बाद ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रेयस अय्यर को एक मैच विनर खिलाड़ी बताया था। हालांकि, फाइनल मैच के उनके शर्मनाक प्रदर्शन ने कप्तान समेत दर्शकों का भी दिल दुखा दिया है।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर का बड़े मुकाबले में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 11 मुकाबलों में 66 की औसत से 530 रन बनाए। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह 16 पारियों में 666 रन ही जड़ सके हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा बड़े मैचों में श्रेयस अय्यर को शायद ही जगह देंगे। हालांकि, अगर टीम के कप्तान में बदलाव किया जाता है तो श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर