रोहित शर्मा के चेले ने दक्षिण अफ्रीका में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, पारी देख खुद हैरत में हिटमैन

Published - 14 Oct 2023, 04:54 AM

Rohit Sharma's disciple Dewald Brevis created havoc with the bat scored a century in 78 balls

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। हिटमैन की कप्तानी में टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। लेकिन साल 2020 में मुंबई इंडियंस आखिरी बार चैंपियन बनी थी। इसके बाद से ही आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने में नाकाम रही है।

मजबूत टीम होने के बावजूद मुंबई इंडियंस पिछले तीन सीजन से फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। मगर अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हो गया है, जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 का खिताब दिला सकता है। इस खिलाड़ी के बल्ले की ताकत आईपीएल 2022 में भी देखने को मिल चुकी है।

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाएगा ये बल्लेबाज!

Mumbai Indians

पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रशंसक उन्हें चैंपियन बनते देखने के लिए तरस रहे हैं। आईपीएल 2020 के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगुवाई वाली यह टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। लेकिन आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेवीस ने हाल ही में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जारी एक घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। डेवाल्ड ब्रेवीस ने साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक वनडे पूल गेम के एक मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 78 गेंदों पर शतक जमाया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

78 गेंदों पर जड़ा शतक

DEWALD BREVIS

13 अक्टूबर को प्रेटोरिया में मोमेन्टम मल्टीपलाई टाइटन्स और नॉर्थ वेस्ट ड्रेगन्स के बीच भिड़ंत हुई। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मोमेन्टम मल्टीपलाई टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सका। ऐसे में सारा दारोमदार डेवाल्ड ब्रेवीस ने संभाला और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 78 गेंदों पर 100 रन की पारी खेल टीम के लिए 207 रन का स्कोर हासिल करने में मदद की। हालांकि, उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिल सका और टीम 37.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। जवाब में नॉर्थ वेस्ट ड्रेगन्स ने 31 ओवर में ही 208 बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

IPL 2023 में नहीं मिला था Mumbai Indians के लिए बल्लेबाजी करने का मौका

(Mumbai Indians)

गौरतलब है कि डेवाल्ड ब्रेवीस की यह शतकीय पारी भी मोमेन्टम मल्टीपलाई टाइटन्स को जीत नहीं दिला पाई। हालांकि, उनका ये प्रदर्शन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। डेवाल्ड ब्रेवीस की यह फ़ॉर्म रोहित शर्मा के लिए भी किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। वह आईपीएल 2024 में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

क्योंकि आईपीएल 2022 में भी डेवाल्ड ब्रेवीस की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। वह भले ही आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे, लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया। इसके बाद से ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर एबी डिविलियर्स से भी कंपेयर किया जाने लगा और उनका निकनेम 'बेबी एबी' पड़ गया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Rohit Sharma south africa cricket team IPL 2024 Mumbai Indians Dewald Brevis
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर