Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंज के विरूद्ध 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. सीरीज पहला टेस्ट एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. स्क्वाड में कोई भारी फेरबदल नहीं किया गया है. बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा रहे खिलाड़ियों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भरोसा जताया है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3 खिलाड़ी बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे.
1. सरफराज खान
सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में रखा तो गया है. लेकिन, बड़ा सवाल यह क्या कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें एकादश में शामिल कर पाएंगे? सरफराज को इस सीरीज में बांग्लादेश की तरह निराश होना पड़ सकता है. उस सीरीज में वह मध्य क्रम में फीट नहीं हो पाए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बाहर बैठना पड़ सकता है. केएल राहुल के रहते हुए कप्तान युवा खिलाड़ी को शामिल कर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.
2. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. जबकि ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद होंगे. पंत अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ साथ लेफ्ट हेंड होने के नाते मुख्य किरदार अदा सकते हैं. स्पिन को अच्छा खेलते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत के होते हुए 21 वर्षीय जुरेल इस सीरीज में दर्शन बनकर ही रह जाएंगे.
3. अक्षर पटेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग ऑल राउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज में बेंच गरम करते ही रह जाएंगे. स्पिनर गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव और आर अश्विन को चुना गया है. जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा इस सीरीज में उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में अक्षर पटेल को इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आ सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
यह भी पढ़े: Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान तो अभिषेक शर्मा और आयुष बडोनी की चमकी किस्मत