Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान तो अभिषेक शर्मा और आयुष बडोनी की चमकी किस्मत

ओमान में 8 से 27 अक्टूबर से पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप (Asia Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया हैं....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान तो अभिषेक शर्मा और आयुष बडोनी की चमकी किस्मत 

Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान तो अभिषेक शर्मा और आयुष बडोनी की चमकी किस्मत 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. वहीं दूसरी ओर ओमान में 18 अक्टूबर से खेले जाने वाले पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप (Asia Cup 2024) लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान के रूप में बाएं हाथ के तिलक वर्मा को चुना गया है. जबकि विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जगह मिली है. आइए विस्तार से जानते हैं भारत के दल के बारे में...  

Asia Cup 2024 के लिए तिलक वर्मा बनें कप्तान

Asia Cup 2024 के लिए तिलक वर्मा चुने गए कप्तान

पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप (Asia Cup 2024) की शुरूआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है. इंडिया ए अपने अभियान की शुरूआत 19 अक्टूबर से करेगी. उससे पहले टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारत का नेतृत्व करेंगे, इसके साथ साथ अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु भी खेलते हुए नजर आएंगे. आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल में अपनी चमक बिखरने वाले अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा और राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है. 

इन दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत

इन दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत

टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2024) में अपने अभियान की शुरूआत 19 अक्टूबर से करेगी. जहां उनका समना ग्रुप भी में चीरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा. इस मैच का लुफ्त भारत के समयनुसार शाम 7 बजे से उठाया जा सकेगा. बता दें कि भारत ने 2013 में हुए टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीता था. उसके बाद 2018 और 2023 में फाइनल में पहुंची थी. लेकिन, इस बार तिलक वर्मा की कोशिश होगी कि भारत को दूसरी बार चैंपियन बनाया जाए. 

इमर्जिंग Asia Cup 2024 के लिए भारत की टीम का स्क्वाड: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर Team India ने लिखा इतिहास, T20 क्रिकेट में बने ये 10 सबसे बड़े टोटल

asia cup 2024