Rohit Sharma: 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से 19 दिन पहले भारतीय टीम और फैंस को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हार झेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने (Rohit Sharma) बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। वहीं, अब हिटमैन ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। मुंबई टेस्ट मैच के बाद हुई पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “'मुझे नहीं लगता है कि मैं जा पाऊंगा। उम्मीद है कि मैं इस मैच को छोड़ दूँ.”
इस वजह से होंगे बाहर
जियो सिनेमा पर मैच प्रेजेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं। इसकी वजह से उन्होंने पहला टेस्ट मैच न खेलने का फैसला किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह आजमाया जा सकता है। उनका हालिया घरेलू प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद कहा कि टीम से कई गलतियां हुई है, जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने कहा कि, “हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा. हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम मैच में पीछे रह गए. यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली और हमें लगा कि हम आगे हैं. यह टारगेट भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था.”
इसी के साथ बताते हुए चले कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से दूसरा मुकाबला पिंक-बॉल से खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को अक्सर इस गेंद से संघर्ष करना पड़ता है, इसलिए 6 से 10 दिसंबर तक पर्थ में होने वाले मैच में टीम इंडिया के लिए कंगारू टीम का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के साथ हुआ भेदभाव, आईपीएल में इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर जताया गया उनसे ज्यादा भरोसा