Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। बेंगलुरु और पुणे टेस्ट को जीतने के बाद मेहमान टीम ने मुंबई टेस्ट में भी 25 रनों सी जीत हासिल की और इस सीरीज में भारत का 3-0 से सफाया किया। वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जो प्लान मेहमान टीम के लिए बनाया था, वही उनपर भारी पड़ गया। जिसके चलते जिस टीम इंडिया (Team India) का डबल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में पहुंचा लगभग तय माना जा रहा था, 3 हार के साथ वह उम्मीद अब खत्म होती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ेंः वानखेड़े में हार से WTC Points Table में भारत को लगा बड़ा झटका, अब इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
Gautam Gambhir और Rohit Sharma ने बनाया था मास्टर प्लान
बेंलगुरु और पुणे टेस्ट को गंवाने के बाद भारत के सामने खुद को क्लीन स्वीप से बचाने की चुनौती थी। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर कई रणनीतियां बनाई। मेहमान टीम का स्वागत करने के लिए रोहित-गंभीर की जोड़ी ने स्पिन ट्रेक को तैयार किया। ऐसा ट्रैक, जिस पर खेलना खुद टीम इंडिया (Team India) के बस की बात भी नहीं थी। इसके बावजूद भारतीय टीम अलग इरादे से मैदान पर उतरना चाहती थी।
अपने ही जाल में फंसा भारत
मुंबई टेस्ट के शुरु होने से पहले ही चर्चा थी कि न्यूजीलैंड के लिए स्पिन ट्रेक को तैयार किया गया है। लेकिन शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट ये भूल गया था कि ये वही टीम थी जिसने पहले दो टेस्ट मैचों में परिस्थितियों का फायदा भारत से बेहतर उठाया था। तीसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से ज्यादा वानखेड़े की पिच पर भारतीय बल्लेबाज मुंह के बल गिरते हुए नजर आए। एजाज पटेल ने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत 150 रनों से कम का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई।
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड टीम का भारत आना टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट को कई जख्म देने वाली कीवी टीम ने अंतिम मुकाबले में घर वापसी से पहले भारत को कभी ना भूलने वाला जख्म दे दिया। 92 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पही बार हुआ जब किसी टीम ने भारत में आकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया हो।