रोहित शर्मा होंगे पाकिस्तान के लिए रवाना, BCCI भी हुआ भेजने पर मजबूर, इस वजह से लेना पड़ा ऐसा फैसला

Rohit Sharma: 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ सालों के बाद टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि अब रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना ही पड़ेगा....।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma will have to go to Pakistan BCCI is also forced to send him this is why such decision had to be taken

Rohit Sharma: 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ सालों के बाद टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच मतभेद होने की वजह से आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला लिया है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए रवाना हो पड़ सकता है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस वजह से पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा?

champions trophy

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी थी। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने से इनकार कर दिया, जिसके चलते आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का रुख अपनाया। हालांकि, अब खबर आ रही है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए रवाना होना पड़ सकता है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस मामले की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

पाकिस्तान मीडिया ने किया खुलासा 

दरअसल, आईसीसी किसी भी बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटोशूट आयोजित करता है। इसी कड़ी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट भी किया जाएगा।, जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। इस मामले पर दावा करते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि हिटमैन फोटोशूट के लिए पाकिस्तान आ सकते हैं। इसके अलावा उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने की भी खबर है। हालांकि, अभी तक हिटमैन के पाकिस्तान का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

20 फरवरी से होगा भारत के अभियान का आगाज 

19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। बात की जाए भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तो इसका आयोजन 23 फरवरी को होगा। इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का अपना तीसरा और आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। फिर 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच के लिए 9 मार्च का दिन तय किया गया है। 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की वापसी से खतरे में आया इन 3 तेज गेंदबाजों का करियर, अचानक टीम इंडिया से बेवजह हो गई छुट्टी

यह भी पढ़ें: करूण नायर की अगर दोबारा हुई वापसी, तो शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस बल्लेबाज का करियर, बड़ी मुश्किलों से मिला था डेब्यू

Rohit Sharma indian cricket team Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025