टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम फिक्स, अब रोहित नहीं ये दिग्गज संभालेगा कमान, उपकप्तान बना ये यंग खिलाड़ी

Published - 13 Jan 2025, 06:36 AM

Not Rohit Sharma but all-rounder Rishi Dhawan felt ashamed announced his retirement from Test after...

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सवालों के कतघरे में आ गए हैं। पिछले कई दिनों से उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की खबरें आ रही है। अटकलें लगाई जा रही है कि बीसीसीआई जल्द ही अपने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर सकती है। इस कड़ी में अब बड़ा अपडेट मिला है। रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने टेस्ट टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना नया कप्तान ढूंढ लिया है।

रोहित शर्मा की जगह यह संभालेंगे कप्तानी

Rohit Sharma ODI Captain

टीम इंडिया को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस श्रृंखला में भारतीय टीम एक नए रंग में नजर आ सकती है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी के पद से बर्खास्त कर नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। लेकिन मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में कप्तान पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी प्रभवित किया था। उनकी अगुवाई में भारत पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से अपने नाम कर पाया था।

यह खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

अगर जसप्रीत बुरमाह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान बनते हैं तो टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान में भी बदलाव हो सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस पद के लिए उम्मीदवार हैं।उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल ने अपने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जबरदस्त प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।

इंग्लैंड से होगा सामना

टीम इंडिया के उपकप्तान के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई अहम योगदान दिए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशीप के चौथे चक्र में भारत को अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आगाज 20 जून से होगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी?

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ऐलान हुई T20 सीरीज की टीम से हुआ साफ, अब कभी 20 ओवर का फॉर्मेट नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: पिछले एक महीने में टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी कर चुके संन्यास का ऐलान, अभी इन 2 का और नंबर है बाकी

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma yashasvi jaiswal team india jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.