Rohit Sharma को इस भारतीय खिलाड़ी से रहना होगा बचके, तोड़ सकता है न्यूज़ीलैंड से सीरीज जीतने का सपना
Published - 15 Oct 2024, 11:32 AM

Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरु होने जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद अपने घर में कीवी टीम के विरुद्ध भी क्लीन स्वीप करने के इरादें से मैदान पर उतरेगी. लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि, यह युवा खिलाड़ी भारतीय घरती पर टीम इंडिया के गले की फांस बन सकते हैं...
ये कीवी खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया के गले की फांस
भारतीय टीम का अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. पिछले 12 सालों में कोई भी टीम भारत को भारत में हरा पाने का जिगरा नहीं दिखा पाई है. न्यूजीलैंड से उम्मीद की जा रही है कि वह भारत के इस रिकॉर्ड में सेंध लगाने का काम कर सकती है. क्योंकि, उनकी टीम के अधिकांश खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलते हैं. उन्हें यहां की कंडीशन में बैटिंग करना खूब रास आता है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने भारतीय मूल के रविंद्र रचिन टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
Rohit Sharma को रचिन रवींद्र के खिलाफ करना होगा कड़ा होम वर्क
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि. न्यूजीलैंड के पास टिम साउथी, केन विलियमयन ड्वेन मिचेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी है जो इस सीरीज में भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. लेकिन, भारतीय कप्तान को आउट ऑफ सिलेबस के लिए भी तैयार रहना होगा. क्योंकि इस दौरे पर रचिन रविंद्र का भी सिलेक्शन हुआ है. उन्हें इस दौरे पर न्यूजीलैंड एक्स फैक्टर के रूप में देख रही है.
रचिन रविंद्र बड़ी पारियां खेलने का रखते हैं दमखम
रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ साल 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था. लेकिन. वह पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. रचिन की खास बात यह कि वह एक बार सेट हो जाते हैं तो अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते हैं. लंबी पारियां खेलने में विश्वास रखते हैं. टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 39.52 की औसत से 672 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: Ruturaj Gaikwad को बड़ा सप्राइज़ देने वाले हैं Gautam Gambhir, जल्द इस सीनियर खिलाड़ी की देने वाले हैं जगह
Tagged:
Rohit Sharma Rachin ravindra newzeland