Gautam Gambhir: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप 2025 (WTC 2025) से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. न्यूजीलैंड के के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जबकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का सिलेक्शन करना अभी बाकी है. उससे पहले जानकारी सामने आ रही है हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सीनियर खिलाड़ी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जगह दे सकते हैं.
Gautam Gambhir इस सीरीज में Ruturaj Gaikwad को दें सकते हैं चांस
टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बतौर हेड कोच उनका यह पहला विदेशी दौरा होगा.
जिस पर विश्व भर की निगाहें टिकी हुई है कि गंभीर के राज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कैसा प्रदर्शन करती है. लेकिन, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस सीनियर खिलाड़ी जगह चुना जा सकता है.
ऋतुराज इस सीनियर प्लेयर को कर सकते हैं रिप्लेस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती 2 मैच मिस कर सकते हैं. पर्सनल काम के चलते हिटमैन 2 टेस्ट मिस कर सकते हैं. उन्होंने इस बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर को इस बात की जानकारी दें दी है. लेकिन, बोर्ड की कोशिश है कि रोहित को मसले का हल खोजा जाए ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी टेस्ट में टीम का हिस्सा बने रहे. अगर, रोहित शर्मा बाहर होते हैं हेड कोच ओपनर के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हैं.
टेस्ट में मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारत के लिए सफेद बॉल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन, लाल बॉल प्रारूम में उनका डेब्यू नहीं हुई हैं. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत के लिए टेस्ट में प्रर्दापण करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि गायकवाड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 34 मैचों की 57 पारियों में 43.05 की औसत से 2368 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक भी देखने को मिले.