रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी खूब धमाल मचाया है। लेकिन आईपीएल में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ही अपनी फ्रेंचाइजी को विजेता बना पाए हैं।
वहीं, विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई। इसलिए दोनों दिग्गजों के फैंस के बीच अक्सर इस मुद्दे पर विवाद होता रहता है। इसी बीच अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम को पांच बार ट्रॉफी जिताने को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर शायद विराट कोहली के फैंस को अच्छा न लगे।
Rohit Sharma ने 5 बार IPL ट्रॉफी जीतने को लेकर दिया बयान
- भारत को 17 सालों के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट आवर्ड्स में हाल ही में बड़ा खिताब मिला है।
- उन्हें (Rohit Sharma) इस इवेंट में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। भारतीय क्रिकेट आवर्ड्स में रोहित शर्मा ने कई अहम बयान भी दिए हैं।
- इस दौरान उन्होंने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने को लेकर भी बातचीत की। रोहित शर्मा ने अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनाने का अनुभव साझा किया।
Rohit Sharma said "There is a reason I won 5 IPL trophies, I am not going to stop because once you get a taste of winning games, winning cups, you don't want to stop - we will keep pushing as a team - we will keep striving for new things in future".
pic.twitter.com/3EbmhjIb2a — Johns. (@CricCrazyJohns) August 22, 2024
Rohit Sharma ने कसा विराट कोहली पर तंज!
- रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप एक बार जीत का स्वाद चख लेते हैं तो आप रुकना नहीं चाहते हैं। हिटमैन (Rohit Sharma) ने बताया कि,
- "मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती इसका कारण है. जब आप जीत का स्वाद चख लेते हैं तो फिर आप रुकना नहीं चाहते हैं, मैं भी रुकने वाला नहीं हूं।"
- "हम लोग टीम को जीत की राह पर ले जाते रहेंगे और भविष्य में भी जीत के लिए अपनी भूख को खत्म नहीं होने देंगे।"
Rohit Sharma ने मुंबई को बनाया है 5 बार चैंपियन
- गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान को सुनने के बाद कुछ फैंस का कहना है कि वह विराट कोहली को तंज कस रहे हैं। क्योंकि वह आरसीबी को एक बार भी चैंपियन नहीं बना सके हैं।
- वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने उनसे टीम की कप्तानी छिन ली थी, जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वह अब दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी के कमबैक पर आ गई अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं इस टेस्ट सीरीज के बीच करेंगे वापसी
यह भी पढ़ें: आखिरकार नीता अंबानी ने बदला अपना मन, एक बार फिर से रोहित शर्मा बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान