Rohit Sharma: भारतीय फैंस के मन में एक सवाल काफी समय से उठ रहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया का नेतृत्व किसको सौंपा जाएगा। अब खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के अगले कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है तो इसके साथ ही इशारों ही इशारों में युवा खिलाड़ियों को भी एक सीख दे डाली।
बता दें कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतिम टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया था। वह इस सीरीज में उपयोगी पारी खेलना तो दूर वह क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे थे, इसके बाद उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम उठाया है।
भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात
नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी करना काफी गर्व की बात होती है। कप्तानी कोई परोसी हुई थाली नहीं है, जो किसी को भी दे दी जाए। इसको मैंने, जसप्रीत बुमराह ने उससे पहले विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमाया है तब जाकर कप्तानी मिली है। रोहित ने आगे कहा कि
युवाओं को भी ऐसा ही करना होगा क्योंकि भारत की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात होती है। कप्तान को युवाओं को सीख देते हुए कहा कि अभी जो खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं उन्हें अगले 3 साल कर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
कौन होगा भारत का अगला कप्तान?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा। कप्तान ने इशारों ही इशारों में यह साफ कर दिया है कि उनके बाद भारतीय टीम की कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समालने वाले हैं। भारत ने उनकी कप्तानी में पर्थ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले तीन सालों तक कोई भी युवा खिलाड़ी (शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत) कप्तानी की रेस में शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर उन्हें टीम की कमान संभालनी है तो कम से कम तीन साल तक इंतजार करना होगा।
रोहित ने संन्यास पर भी दिया करारा जवाब
सिडनी पहुंचते ही कयासों का दौर शुरू हो गया था। क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं थीं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सिडनी टेस्ट आखिरी होने वाला है, लेकिन इस इंटरव्यू में भी उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया। कप्तान ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार नहीं कर रहे हैं। रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे इस वजह से उन्होंने सिडनी टेस्ट नहीं खेला है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं संन्यास लेने वाला हूं।
रोहित (Rohit Sharma) ने यह भी कहा कि हाथ में पेन या लैपटॉप लेकर बैठे लोग मेरे भविष्य पर फैसला नहीं कर सकते हैं कि मैं कब संन्यास लूंगा। इसका फैसला मैं स्वयं करूंगा। रोहित के इस आक्रामक रवैये से साफ है कि वह आने वाले कुछ वर्षों तक टेस्ट और वनडे में भारत की कमान संभालते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई भारत की टेंशन, आनन-फानन में छोड़ा सिडनी मैदान, जानिए आखिरी के 3 दिन खेलेंगे या नहीं?
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में विराट कोहली की लगी लॉटरी, रोहित के बाहर होते ही मिली टेस्ट कप्तानी, आखिरी मैच में संभाली कमान