टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आते ही टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस दौरे पर आसानी से मेजबान टीम को दम भरने वाली टीम इंडिया को पहले मैच के अलावा जीत का स्वाद चखने को ही नहीं मिला। टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली तो वहीं वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अनुभव हीन टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया। वनडे सीरीज में 3-0 से मिली शर्मनाक हार का जिम्मेदार मुख्य तौर से इस सीरीज में कप्तानी कर रहे के.एल राहुल को माना जा रहा है।
तीनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाज ना तो विकेट ले पा रहे थे और ना ही मिडल ओवर में बल्लेबाज साझेदारिया बना पा रहे थे। ऐसे में 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में 3 खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हे अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया जाता तो सूरत-ए-हाल अलग हो सकते थे। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्ट इंडीज के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मौका जरूर देंगे।
1. मोहम्मद सिराज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। हिट द डेक गेंदबाज सिराज अपनी रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाज को मैच के किसी भी मोड़ पर चकमा दे सकते हैं। सिराज की लाइन और लेंथ बेहद सटीक है और शुरुआती ओवर्स में विकेट लेने का दम रखने वाले सिराज अंतिम ओवर्स में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी मिडल ओवर में विकेट ना निकाल पाना रही है। लिहाजा टीम इंडिया इन दिनों विकेट टेकर गेंदबाजों को मिस कर रही है। लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मोहम्मद सिराज को वेस्ट इंडीज के खिलाफ जरूर मैदान में उतारना चाहेंगे।
2. ईशान किशन
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। लेकिन ईशान की प्रतिभा उन्हें टीम इंडिया का सदस्य होने का प्रबल दावेदार बना देती है। वेस्ट इंडीज सीरीज में ईशान किशन को ऋषभ पंत की जगह मौका दिया जा सकता है। आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले ईशान किशन को सफेद गेंद की क्रिकेट का अच्छा अनुभव है
किशन मैदान में लंबे छक्के लगाने के साथ ही संयम से पारी को आगे ले जाने की काबिलियत भी रखते हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ईशान ने कई मैच जिताए हैं। जिसके कारण ईशान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास खिलाड़ियों की गिनती में आते हैं। लिहाजा उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI में जरूर जगह मिल सकती है।
3. ऋतुराज गायकवाड
टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अगर किसी खिलाड़ी को भारतीय समर्थकों ने सबसे ज्यादा मिस किया तो वो थे ऋतुराज गायकवाड। बीते 2 साल से आईपीएल (IPL) में धूम मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक भी मैच नहीं खिलाया गया। जबकि उनकी मौजूदा फॉर्म शानदार है।विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने लगातार चार शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
इसके अलावा उनहीने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया था। आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे। हालांकि ऋतुराज सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं, लेकिन भारतीय टीम में नंबर 4 पर ऋतुराज बेहद उपयोगी साबित हो सकते है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लाजवाब फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज को इग्नोर करना नहीं चाहेंगे।