IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतते ही Rohit Sharma को हुआ तगड़ा नुकसान, इस वजह से नींद हुई हराम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया है। टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को कहीं टिकने नहीं दिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया है। टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को कहीं टिकने नहीं दिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने के सामने बांग्लादेशी टीम कहीं टिकती नजर नहीं आई।

टीम इंडिया में टेस्ट सीरीज में तो जीत हासिल कर ली है लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नुकसान उठाना पड़ रहा है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी उनको किस तरह का नुकान हुआ है आइए जानते हैं…

यह भी पढ़िए- IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर इस खूंखार गेंदबाज ने निकाला गुस्सा, ईरानी कप में खोला पंजा

Rohit Sharma को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को बांग्लादेश सीरीज में शानदार जीत दिलाई है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट रेंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो नंबर 7 पर थे। लेकिन सीरीज खत्म होते होते अब उनकी रैंकिंग 15 हो चुकी है। कप्तान के तौर पर तो उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बतौर बल्लेबाज वो अपना दम दिखाने में चूक गए। 

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की हो लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पूरी सीरीज में फ्लॉप रहना एक चर्चा का विषय जरूर है। बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने पहले भी रोहित शर्म (Rohit Sharma) का फ्लॉप शो ही रहा है। इस सीरीज की 4 पारियों में रोहित केवल 42 रन ही बना पाए। कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा लय में जरूर दिखे लेकिन अपनी पारी को 23 रन से आगे नहीं ले जा पाए। 

टेस्ट रैंकिंग में 15वें पायदान पर खिसके Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की शुरूआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट रैंकिंग 7 थी लेकिन खत्म होते होते अब उनकी रैंकिंग 15 है। पहले टेस्ट मैच के बाद उनको 5 पायदान का नुकसान हुआ था। इसी के साथ बात करें टॉप 10 रैंकिंग की तो उसमें तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यश्स्वी जयसवाल तीसरे पायदान पर हैं उनके बाद 6वें नंबर पर विराट कोहली हैं और 9वें नंबर पर ऋषभ पंत बने हुए हैं। आने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित (Rohit Sharma) के पास एक बार फिर से टॉप 10 में अंट्री करने का मौका रहेगा। 

यह भी पढ़िए- "वो अच्छा खिलाड़ी हैं लेकिन", Virat Kohli को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्यों दी चेतावनी, कोहली फैंस को रास नहीं आएगी ये बात

 

Rohit Sharma IND vs BAN ICC Test Ranking