"वो अच्छा खिलाड़ी हैं लेकिन", Virat Kohli को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्यों दी चेतावनी, कोहली फैंस को रास नहीं आएगी ये बात
Published - 03 Oct 2024, 07:38 AM

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं। उनकी बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। उनके फॉर्म में निरंतरता की कमी दिखाई दे रही है।
कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर सवाल खड़े करते हुए उनके चेतावनी जारी की है। चेतावनी भी ऐसी है जिसे किंग कोहली (Virat Kohli) के फैंस पचा नहीं पाएंगे। आइए जानते हैं कि आकाश चोपड़ा ने कोहली के लिए क्या कहा है।
यह भी पढ़िए- SRH इन 3 खिलाड़ियों को कर सकत है रीटेन, एक नहीं सभी करते हैं खतरनाक बल्लेबाजी
Virat Kohli को आकाश चोपड़ा की चेतावनी
कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विरट कोहली (Virat Kohli) के लिए कड़ी बातें की हैं। उनके मुकाबिक विराट कोहली का रन बनाना अब बेहद जरूरी हो चुका है। आकाश चोपड़ा कहते हैं, "विराट एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अभी भी रन बनाने की जरूरत है क्योंकि वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे, इसलिए रन बनते रहना चाहिए। यह अच्छा है कि उन्होंने रन बनाए लेकिन विराट कोहली में प्रभुत्व, क्लास और चालाकी नहीं देखी गई।"
Virat Kohli के फॉर्म पर खड़े हो रहे सवाल
विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अपेन हिसाब से रन नहीं बनाए हैं। दो चेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने केवल 99 रन ही बनाए हैं। दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने जरूर 47 रनों की तेज पारी खेली लेकिन वो अपने पुराने वाले रंग में नजर नहीं आ रहे हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट को अब सिर्फ वन-डे और टेस्ट क्रिकेट ही खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी वन-डे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे Virat Kohli
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आखिरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आ रहे थे। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर इस खूंखार गेंदबाज ने निकाला गुस्सा, ईरानी कप में खोला पंजा
Tagged:
team india aakash chopra Virat Kohli