'वो मुझे पसंद नहीं इसलिए..', युजवेंद्र चहल के एशिया कप से बाहर होने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma statement on Yuzvendra Chahal exclusion from Asia cup 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए तैयार है। बुधवार यानी 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पिछले हफ्ते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े होने लगे। इसी कड़ी में अब भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने आलोचकों को एक बयान दिया है। उन्होंने युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के चयन को लेकर खुलासा किया है।

Rohit Sharma ने एशिया कप टीम को लेकर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma

दरअसल, एशिया कप 2023 में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल का चयन नहीं हुआ है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। तब से ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सिलेक्टर्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में इनका जवाब देते हुए कप्तान ने कहा कि,

"ऐसा नहीं है कि मुझे यह व्यक्ति पसंद नहीं है, इसलिए मैं उसे टीम से हटा रहा हूं। कप्तानी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर आधारित नहीं है। अगर कोई चूक जाता है, तो इसका एक कारण है। मुझे पता है कि वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कैसा लगता है।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma से पहले ये दिग्गज ने दिया था आलोचकों को जवाब

Sunil Gavaskar

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन प्रशंसकों को भी करारा जवाब दिया, जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम से परेशानी है। उन्होंने कहा था कि हम हमेशा यही करते हैं, टीम का ऐलान होता है और हम इस पर कॉन्ट्रोवर्सी करने लगते हैं। साथ ही उन्होंने जवाब दिया कि अगर अगर फैंस को चुनी गई टीम पसंद नहीं है तो उन्हें मैच नहीं देखना चाहिए। सुनील गावस्कर के बयान के कुछ दिन बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के न चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

इस दिन खेलेगा भारत अपना पहला मैच

Team India

इसी के साथ बताते हुए चले कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। कैंडी के मुथिया मुरलीधरन आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। हालांकि, पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाना है। अपने घर पर पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का ओपनिंग मैच खेलेगी। दरअसल, इस साल ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसलिए कुछ मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जबकि आधे से ज्यादा मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma Ravichandran Ashwin Yuzvendra Chahal asia cup 2023