Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अब दो साल बाद वनडे फॉर्मेट का आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस इवेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका 2027 में करेगा। इस इवेंट की तैयारी के लिए भारत के पास 24 वनडे मैच हैं, जिनसे इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो जाएगी। अब इस टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। साथ ही उपकप्तान की भूमिका किसे मिल सकती है। यह सवाल कई फैंस के मन में होगा, तो चलिए आपको इसका जवाब देते हैं
Champions Trophy के बाद यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/11/xqZtys1b2BrlghpCWOWj.png)
दरअसल अनुमान था कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे। ऐसे में कप्तानी में बदलाव होगा। लेकिन कप्तान ने उपकप्तान की खबर को झूठा बताया। साथ ही उन्होंने निकट भविष्य में उपकप्तान को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं की है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी और भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की भूख बढ़ गई है। ऐसे में उन्होंने खुद ही ऐलान कर दिया है कि कुछ नहीं बदलेगा और टीम इंडिया जैसी है वैसी ही रहेगी। उनके इस बयान से साफ है कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। अगर वे इस आईसीसी इवेंट में खेलते हैं तो रोहित का कप्तान बनना तय है।
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
2027 वनडे कप में उपकप्तान को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। मालूम हो कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर थी। लेकिन उन्होंने औसत प्रदर्शन ही किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 188 रन बनाए हैं। इसलिए भविष्य में उन्हें दोबारा यह भूमिका मिलना मुश्किल है। हालांकि, देखना यह है कि अगर वे भविष्य में कुछ शानदार प्रदर्शन करते हैं तो चयनकर्ता एक बार फिर उन्हें कप्तानी देने पर विचार कर सकते हैं।
ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने 55 वनडे मैचों में 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 55 वनडे मैचों में 2775 रन बनाए हैं। उन्होंने 313 चौके और 59 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, नहीं तो लौटना पड़ता खाली हाथ