"रोहित की उम्र हो गई है अब उसे...", Rohit Sharma को लेकर पूर्व ओपनर ने जमकर उगला जहर, कही ऐसी बात हिटमैन को नहीं आएगी रास

न्यूज़ीलैंड से घर पर ही टेस्ट सीरीज की हार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आजाब बन चुकी है। 6 महीने पहले जिस कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर...

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma को लेकर पूर्व ओपनर ने जमकर उगला जहर, कही ऐसी बात हिटमैन को नहीं आएगी रास

न्यूज़ीलैंड से घर पर ही टेस्ट सीरीज की हार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आजाब बन चुकी है। 6 महीने पहले जिस कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया अब उस पर आलोचनाओं की तलवारे चल रही है। फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक हर कोई रोहित शर्मा की खिलाफत में उतर चुका है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के ही पूर्व ओपनर ने हिटमैन के खिलाफ ऐसा बयान दिया है जो उनके चाहने वालों के गले नहीं उतरने वाला है। 

Rohit Sharma को दी गई संन्यास की सलाह 

Kris Srikanth

बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही मामलों में रोहित शर्मा फीके साबित हुए हैं। घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने का धब्बा तो है ही। अब रोहित के सामने अपने आप को साबित करने का आखिरी और सबसे बड़ा मौका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। जहां उनकी बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी का कड़ा इम्तेहान होगा।

सभी पूर्व खिलाड़ियों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि ये सीरीज भारतीय कप्तान के लिए आखिरी साबित हो सकती है। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और चयनकर्ता रह चुके श्रीकांत ने भी इसी को लेकर बयान दिया है। उनका मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित को टेस्ट छोड़ सिर्फ वनडे खेलना चाहिए। श्रीकांत ने कहा, 

"अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने टी20 छोड़ दिया है तो अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि अब रोहित की उम्र भी हो चुकी है वो अब नौजवान नहीं रहे हैं। 

रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन 

Rohit Shama stats

साल 2024 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक को छोड़ दिया जाए तो उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। बांगलादेश के खिलाफ उन्होंने क्रमश: 6,5,23, और 8 रन बनाए। तो न्यूज़ीलैंड के सामने उनके स्कोर 2, 52, 8, 0, 11, 18 रहे।

अब इस प्रदर्शन के साथ अगर भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया में जाएंगे तो सवाल उठना लाजमी भी है। वैसे भी कंगारुयों की धरती पर उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 7 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 408 रन ही निकले हैं। जिसमें 3 फिफ्टी शामिल है। शतक 1 भी नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें - Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

हिटमैन के आगे बड़ी चुनौती 

Rohit Sharma 12

रोहित शर्मा के लिए उनकी बढ़ती उम्र तो दिक्कत पैदा कर रही है। साथ ही युवा खिलाड़ियों की नई पौध भी लगातार उनके लिए चुनौती दे रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन ने शतक जड़ दिया था। खबर ये भी है कि न्यूज़ीलैंड से मिली हार का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई रोहित शर्मा समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन ले सकती है। तो क्या अब रोहित शर्मा सफेद जर्सी जर्सी पहनेंगे या नहीं ये ऑस्ट्रेलिया में तय होने वाला है। 

यह भी पढ़ें - Shakib Al Hasan की बढ़ी मुसीबत, अब विदेश में हुई शिकायत, जल्द होगी कानूनी कार्यवाई

IND vs NZ Rohit Shamra Border-Gavaskar Series