Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बाकी बचे हुए दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। सोमवार को बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को शामिल किया गया। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT Series) के तीसरे मैच के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
वह अगले दिन ही स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव को अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है, लेकिन इन दोनों को ही सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया। इन दोनों का चयन क्यों नहीं हुआ इसके बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया है।
नहीं चुने गए अक्षर-कुलदीप
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुनने के बाद भारतीय फैंस हैरान हैं। लेकिन फैंस के मन में उठ रहे सवालों का जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर दिया। इस बारे में अपडेट देते हुए कप्तान ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि कुलदीप यादव के पास फिलहाल वीजा नहीं है। हालांकि वो शत प्रतिशत फिट भी नहीं है जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT Series) के लिए अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया।"
वहीं, अश्विन के दूसरे विकल्प के रूप में अक्षर पटेल की भी काफी चर्चाएं थीं लेकिन उन्हें भी मौका नहीं दिया गया। इसपर रोहित शर्मा ने कहा कि, "अक्षर पटेल हाल ही में पिता बने हैं और वह बच्चे के साथ सफर नहीं कर सकते हैं। यहीं कारण हैं कि अक्षर पटेल को भी नहीं चुना गया है।"
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बल्लेबाज की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
तनुश को लेकर बोले रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तनुश कोटियन को लेकर कहा कि वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं। वह भारत एक के साथ यहां पर आए थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। तनुष पूरी तरह से तैयार हैं अगर हमें एक बैकअप की काफी जरूरत थी क्योंकि सिडनी में स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है और यहां पर हमें दो स्पिनर के साथ उतरना पड़ सकता है। साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि तनुश पहले ही दिखा चुके हैं कि वह क्या कमाल कर सकते हैं। तनुश मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
ऑलराउंडर हैं तनुश कोटियान
26 वर्षीय तनुश कोटियन बैट और ऑफ स्पिन गेंदबाजी से धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। वह मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तनुष 24 दिसंबर (मंगलवार) को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास की घोषणा करने के बाद कोटियान उनके परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 101 विकेट झटके हैं साथ ही उन्होंने 41.21 की शानदार औसत, 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1525 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोटियन 21 लिस्ट ए मैचों में 22 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश