रोहित शर्मा ने जीता दिल, हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वाले फैंस को हाथ जोड़कर रोका, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma ने जीता दिल, Hardik Pandya को ट्रोल करने वाले फैंस को हाथ जोड़कर रोका, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के पहले मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने एक बेहद चौंकाने वाले फैसले के तहत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया था. टीम ने सोचा था कि ये फैसला बेहतर होगा और इसके परिणाम भी अच्छे आएंगे लेकिन हुआ ठीक इसका उलटा है. फैंस को ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं है. लीग की शुरुआत से पहले तो फैंस हार्दिक पांड्या और एमआई को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे लेकिन अब सीजन शुरु हो गया है तो उन्हें स्टेडियम में भी ट्रोलिंग सामना करना पड़ रहा है.

रोहित शर्मा ने फैंस को कराया शांत

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेलने पहुँची. मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था.
  • टॉस से लेकर मैच की दोनों पारियों में स्टेडियम में मौजूद फैंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर ट्रोलिंग की.
  • लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उदारता और महानता को दिखाता है.
  • गेंदबाजी के दौरान जब रोहित बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे तो फैंस हार्दिक को ट्रोल करते हुए मुंबई का राजा कौन...रोहित शर्मा का नारा लगा रहे थे.
  • लेकिन रोहित ने फैंस को शांत रहने को कहा और हार्दिक को ट्रोल न करने की अपील की. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/BlueandGoldAura/status/1774845265109025174

ट्रोलिंग से परेशान हार्दिक

  • हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस द्वारा कप्तान बनाया जाना फैंस के गले नहीं उतर रहा है. इस फैसले को लेकर फैंस में नाराजगी है जो सोशल मीडिया के साथ ही ग्राउंड पर भी दिख रही है.
  • अहमदाबाद,  हैदराबाद के बाद हार्दिक को मुंबई में भी जबरदस्त हूटिंग का सामना करना पड़ा.
  • टॉस के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने फैंस से हार्दिक के प्रति अच्छा व्यवहार करने की अपील की इसके बावजूद हार्दिक स्टेडियम में जहां गए उन्हें ट्रोल किया गया.

रोहित शर्मा को हटाने के तरीके पर सवाल

  • मुंबई इंडियंस को लोकप्रिय और सफल बनाने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जितना बड़ा योगदान रहा है उतना इस टीम के लिए खेले किसी खिलाड़ी का नहीं रहा.
  • 2011 से इस टीम से जुड़े रोहित ने 2013 में कप्तानी संभाली थी और 2023 तक की कप्तानी में 5 बार टीम को चैंपियन बनाया था. इस वजह से मुंबई इंडियंस के फैंस को रोहित से प्रेम था वे चाहते थे कि रोहित जब तक टीम में रहे कप्तान रहें.
  • अगर उन्हें कप्तानी से हटाना भी था तो एमआई मैनेजमेंट कोई दूसरा रास्ता चुन सकता था जिससे रोहित के सम्मान को ठेस न पहुँचती क्योंकि रोहित अभी भी भारतीय टीम के कप्तान हैं.
  • अगर एमआई उनसे कप्तानी से इस्तीफा देने को कहती या वे खुद दे देते और तब हार्दिक (Hardik Pandya) को बनाया जाता तो फैंस को शायद परेशानी नहीं होती.
  • सीएसके ने भी कप्तान बदला है. भारत के सबसे सफलतम कप्तान और सीएसके को 5 खिताब दिला चुके धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ नए कप्तान हैं. लेकिन उन्हें और टीम को फैंस का पूरी समर्थन है. क्योंकि टीम ने धोनी के सम्मान से समझौता नहीं किया था.
  • मुंबई से यहीं चूक हुई. जब ट्रेड विंडो बंद हुई तो चुपके से हार्दिक को कप्तान बना दिया और रोहित के पास किसी दूसरी टीम में जाने या ऑक्शन में जाने का अवसर भी नहीं छोड़ा.
  • इसी वजह से फैंस मुंबई और हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमआई की हार पर फैंस खुश हैं.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ IPL 2024 में हो गई अनहोनी, दिनेश कार्तिक के इस अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

   

Rohit Sharma hardik pandya MI vs RR IPL 2024