Shubman Gill की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX
Shubman Gill की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

Shubman Gill: भारतीय टीम में मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. इन सभी नामों में शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम सबसे दमदार माना जाता है. उन्हें अभी से ही प्रिंस ऑफ भारतीय क्रिकेट कहा जाने लगा है. गिल एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन हर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन समान नहीं है जो उनके लिए मुश्किल बन सकता है.

इस फॉर्मेट में मुश्किल है Shubman Gill की राह

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे और टेस्ट में अबतक बेहतरीन रहे हैं लेकिन वे उस फॉर्म को टी 20 में नहीं दोहरा सके हैं.
  • अगर हम गिल के टी 20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 14 मैचों की 14 पारियों में वे महज 25.77 की औसत से 335 रन बना सके हैं. टेस्ट में उनका औसत 35.52 और वनडे में 61.38 है.
  • आंकड़े बताते हैं कि टी 20 में उनका बल्ला शांत रहा है. इसी वजह से उनकी इस फॉर्मेट से छुट्टी हो सकती है.
  • आईपीएल 2024 के शुरुआती 3 मैचों में भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. विश्व कप 2024 के लिए उनका ये प्रदर्शन उनके लिए खतरा बन सकता है.

ये खिलाड़ी बन सकता है खतरा

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए अगर कोई खिलाड़ी खतरा बन सकता है तो वो हैं पृथ्वी शॉ.
  • पृथ्वी शॉ गिल की तरह ही ओपनिंग करते हैं और पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं.
  • ये चीज उन्हें गिल से अलग बनाती है. आईपीएल 2024 में 31 मार्च को सीएसके के खिलाफ उन्होंने सीजन का अपना पहला मैच खेला और 27 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 43 रनों की पारी खेली.
  • ये पारी पृथ्वी के लिए न सिर्फ आईपीएल के अगले मैचों में खेलने की बल्कि भारतीय टीम में वापसी की एक उम्मीद की तरह है.
  • अगर वे ऐसी ही आक्रामक पारियां खेलते हैं तो उनके लिए भारतीय टीम के रास्ते खुल सकते हैं और वे गिल की जगह टीम में जगह बना सकते हैं.

लंबे समय से टीम से बाहर

  • पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. 2018 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम को विश्व कप जीतवाया था.
  • उस टीम में शुभमन गिल भी शामिल थे. इस टूर्नामेंट के बाद शॉ की लोकप्रियता सातवें आसमान में थी.
  • उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली और डेब्यू टेस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा दिया. लेकिन इसके बाद वे टीम से अंदर बाहर होते रहे.
  • 25 जुलाई 2021 के बाद उन्होंने कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. शॉ भारत की तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 खेले हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से अपने खत्म करियर में इस खिलाड़ी ने फूंक दी जान, 5 साल बाद होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री?

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने भारत को दे दिया दूसरा जहीर खान, T20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर भारत को बना देगा चैंपियन