रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

रविवार को दुबई में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच और सेमीफाइनल अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की नजरें खिताबी मुकाबला जीतने पर टिकी हुई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma (13)

रविवार को दुबई में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच और सेमीफाइनल अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की नजरें खिताबी मुकाबला जीतने पर टिकी हुई हैं। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस जीतने में असफल रहे। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 

rohit sharma toss

9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना। लेकिन मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम और उसके फैंस को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टीम के लिए अनलकी साबित हुए। वह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार टॉस जीतने में नाकाम रहे जबकि यह वनडे प्रारूप में टॉस में उनकी 12वीं हार है। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे आज तक कोई भी भारतीय कप्तान हासिल नहीं कर सका है।

बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान 

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी भारतीय कप्तान ने लगातार 12 बार टॉस गंवाया है। इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। हिटमैन से पहले उनके नाम वनडे में 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज था। तीसरे पायदान पर नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर बोरेन का नाम दर्ज है। उनके हाथ 11 बार टॉस में हार लगी है। बात की जाए भारत की तो वो 2023 वनडे विश्व कप के बाद से लगातार टॉस हार रहा है।

फाइनल में टॉस हारने पर रोहित शर्मा ने कही ये बात 

टॉस हार जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। मैच में टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है वो ज्यादा अहम है। उन्होनें बताया, 

“हम यहाँ काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, और हमें वास्तव में दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं हुआ है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। यह आपको बहुत आत्मविश्वास देता है, खेल से टॉस को दूर करता है। दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं। यही हमने ड्रेसिंग रूम में बात की है – टॉस के बारे में चिंता न करें और बस अच्छा खेलें।”

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पक्की, इन 3 वजहों से रोहित शर्मा नहीं जिता पाएंगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: 2026 का टी20 वर्ल्ड कप है जीतना, तो इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर को करानी होगी वापसी, ठोक चुका है दोहरा शतक

Rohit Sharma IND vs NZ Mitchell Santner Champions trophy 2025