2026 का टी20 वर्ल्ड कप है जीतना, तो इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर को करानी होगी वापसी, ठोक चुका है दोहरा शतक

Published - 01 Mar 2025, 11:58 AM

2026 का टी20 वर्ल्ड कप है जीतना, तो इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर को करानी होगी वापसी, ठोक चुका है दोहरा...
2026 का टी20 वर्ल्ड कप है जीतना, तो इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर को करानी होगी वापसी, ठोक चुका है दोहरा शतक Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब खेला गया था. भारत ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में खिताब अपने नाम किया था. हर 2 साल बाद यह टूर्नामेंट आयोजित होता है. वहीं ऐसे में साल 2026 में टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. जबकि टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कार्यरत हैं.

उनसे करोड़ो भारतीय फैंस को उम्मीदें है कि वह भारत को तीसरी पार इस फॉर्मेंट में चैंपियन बनानकर दम लेंगे. लेकिन, उससे पहले गंभीर को इस धाकड़ खिलाड़ी की टीम में वापसी करानी होगी जो पिछले 1 साल से वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. ये होनहार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का करिश्मा भी कर चुका है. आइए आपको बताते हैं उस भारतीय प्लेयर के बारे में..

Gautam Gambhir को इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Gautam Gambhir को इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Gautam Gambhir को इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी Photograph: ( Google Image )

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने के आरोप भी लगे हैं. लेकिन, अच्छी बात यह कि उन्होंने मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को चांस दिया. उन्होंने लंबे समय से बाहर चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की वापसी कराई. जिसके बाद वरूण ने विकटों की झड़ी सी लगा दी है.

वहीं गंभीर का एक खिलाड़ी की ओर ध्यान नहीं जा रहा है. उस खिलाड़ी नाम ईशान किशन है जो टी20 मास्टर बल्लेबाज है. उन्हें आक्रमक बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. किशन की खास बात यह कि वह नई और पुरानी बॉल दोनों से रन बनाने में माहिर है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद आक्रमक शुरूआत दिला सकते हैं. लेकिन, उससे पहले गौतम गंभीर को उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में योजना बनानी होगी. क्योंकि,ईशान किशन लंबे समय से वापसी का इंजार देख रहे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं दोहरा शतक

ईशान किशन (Ishan Kishan) को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस खिलाड़ी के पास कमाल का टैलेंट है. वनडे क्रिकटे में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में दोहरा शतक बनाने का करिश्मा कर चुके हैं. टी20 में रिकॉर्ड ठीक ठाक है. लेकिन, अपनी कुछ गलतियों की वजह से इस समय टीम का हिस्सा नहीं है. मगर, घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां निकली है. ऐसे में चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप 2026 से पहहले उनकी वापसी के बारे में विचार विमर्श करना चाहिए.

विकेटकीपिंग में पंत बेहतर हैं आंकड़े

टी20 विश्व कप 2026 में ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ एक पेज फंस सकता है. उन्हें ऋषभ पंत की वजह से बाहर बैठना पड़ सकता है. लेकिन, गौर करने वाली बात यह कीपिग में ईशान के आंकडे पंत से काफी बेहतर है. बता दें कि ईशान कीपिंग में 32 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हेंने बल्ले के साथ साथ कीपिंग में अपना जौहर दिखाया. ईशान ने इस दौरान 16 डिसमिसल किए हैं.13 कैच और 3 बार स्टंप आउट किया है. हालांकि पंत ने 76 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51 डिसमिसल किए हैं. 40कैच और 11 बार स्टंप आउट किया है. पंत ने ईशान कि तुलना में अधिक मैच खेले हैं. लेकिन, ईशान ने कम मैचों के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…, रणजी में आई रजत पाटीदार नाम की आंधी, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, खेली सबसे बड़ी पारी

Tagged:

T20 World Cup 2026 ISHAN KISHAN rishabh pant Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.