6,6,6,6,6,6…, रणजी में आई रजत पाटीदार नाम की आंधी, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, खेली सबसे बड़ी पारी

रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) कमाल के खिलाड़ी हैं. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है. किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं. अब रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ 406 गेंदों का सामना किया और 17 चौके और 1 छक्के की मदद से इतने रन ठोक दिए.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6…. रणजी में आई Rajat Patidar नाम की आंधी, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, खेली सबसे बड़ी पारी

6,6,6,6,6,6…. रणजी में आई Rajat Patidar नाम की आंधी, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, खेली सबसे बड़ी पारी Photograph: ( Google Image )

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनकी तूंती बोलती है. रणजी ट्रॉफी के बड़े खिलाड़ी है. कम समय में 5 हजार का आंकड़ा छूने के करीब है. वहीं रणजी में एक बार फिर उनके बल्ले से तमिलनाडु के खिलाफ एक यादगार पारी खेली. भले ही मैच का रिजल्ट ना निकल सका हो. मगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की विशाल पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया. चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि रजट पाटीदार ने 406 बॉल में कितने रन बनाए. 

Rajat Patidar ने तमिलनाडु के खिलाफ खेली विशाल पारी 

Rajat Patidar ने तमिलनाडु के खिलाफ खेली विशाल पारी 
Rajat Patidar ने तमिलनाडु के खिलाफ खेली विशाल पारी  Photograph: (Google Image)

 बात साल 2018 की है. जब रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश और तमिलनाडु की टीमें आमने सामने थी. उस मुकाबले की पहली पारी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का जलवा देखने को मिला. उन्हें कप्तान नमन ओझा ने तीसरे पायदान पर भेज. क्योंकि,9 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. पाटीदार ने इपनी सूझबूझ दिखाते हुए एक यादगार पारी खेली. उन्होंने 406 गेंदों का समय जरूर लिया. लेकिन, उनके बल्ले से 196 रन देखने को मिले, जिसमें 17 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा. उनकी इस पारी के लिए पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान मैन ऑफ द खिलाब से भी चुना गया.

M. Pradesh vs Tamil Nadu, Elite, Group B at Dindigul, , Nov 01 2018 - Full Scorecard
M. Pradesh vs Tamil Nadu, Elite, Group B at Dindigul, , Nov 01 2018 - Full Scorecard

 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली सर्वाधिक रनों की पारी 

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट पारियों की बात की जाएगी तो इस पारी का जिक्र जरूर किया जाएगा. क्योंकि, इस मैच के बाद उनका हाईएस्ट 196 रन हो गया है. यह उनकी अब तक की रणजी में बेस्ट पारियों में से एक हैं. बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने फर्स्ट क्लास के 64 मुकाबले खेले हैं. जिनकी  116 पारियों में उन्होंने 43 की औसत से 4738 रन बनाए बैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और24 अर्धशतक भी देखने को मिले.

M. Pradesh vs Tamil Nadu: मैच का लेखा-जोखा

M. Pradesh vs Tamil Nadu, Elite, Group B: मध्य प्रदेश के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहली पारी में 157. 4 ओवर्स खेले और 393 रन बनाए. जिसमें 196 रन रजत पाटीदार के बल्ले से निकले.दूसरी पारी में तमिलनाडु ने 3 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा.

यह भी पढ़े: कीवियों का सबसे बड़ा दुश्मन भारत का कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Ranji trophy Rajat Patidar Madhya Pradesh Team