कीवियों का सबसे बड़ा दुश्मन भारत का कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने लगभग 16 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. ऐसे में इस दौरे के लिए रोहित शर्मा नहीं बल्कि कीवी टीम के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को कप्तानी मिल सकती है...?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
कीवियों का सबसे बड़ा दुश्मन भारत का कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

कीवियों का सबसे बड़ा दुश्मन भारत का कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! Photograph: ( Google Image )

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुंबई में रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मंच पर 25 साल बाद एक साथ खेलनी हुई नजर आएंगी. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच साल 2000 में आमना-सामना हुआ था. दोनों टीमों के बीच हमेशा ही एक शानदार राइवलरी देखने को मिलती है.

वहीं इस मैच के बाद न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में बीसीसीआई कीवी टीम के खिलाफ घातक खिलाड़ी को कप्तान बना सकता है. आइए इस वनडे सीरीज से पहले भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.  

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे  Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी क्रिकेट टीमों को फ्यूचर टूर प्लान के मुकाबिक अपने मुकाबले खेलने होंगे. भारत का भी शेड्यूल फिक्ड है. भारत को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योंकि, पिछले साल न्यूजीलैंड ले WTC 2025 से पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका दिया था. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप किया. ऐसे में क्या कीवी टीम वनडे सीरीज में भारत का सूफड़ा साफ कर पाएगी या फिर भारत की ओर से पलटवार देखने को मिलेगा.

रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को चैपियंस ट्रॉफी के बाद बतौर खिलाड़ी टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है. जबकि उनकी जगह कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जगह मिल सकती है. गिल में बीसीसीआई भविष्य का कप्तान देख रही है. क्योंकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान के तौर पर चुना गया. जबकि उससे पहले साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी मिली. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली. ऐसे में गिल को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ कैप्टेंसी मिलती है तो पिछली बार की बीसीसीआई को निराश नहीं करेंगे.

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में ठोक चुके हैं दोहरा शतक 

न्यूजीलैंड की टीम युवा खिलाड़ी शुभमन गिल से खौफ खाती है. उनका इस टीम के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. इतना ही नहीं  साल 2023 में वनडे सीरीज खेली गई थी. उसमें गिल का बल्ला चला नहीं बल्कि जमकर गरजा था. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की तबियत से पिटाई की थी. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिय था. उनके बल्ले से 208 रनों की ऐतिहासिक पारी देखने को मिली थी. जिसे कीवी टीम चाहकर भी कभी नहीं भुला पाएगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका रोल अहम होने वाला है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े:  IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले क्या न्यूज़ीलैंड बिगाड़ेगी खेल, कैसा होगा प्लेइंग-XI का तालमेल, जानिए मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

bcci team india IND vs NZ shubman gill