/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/YbU45CC9Obz2kPySGU1V.png)
IND vs NZ Match Preview: Photograph: ( Google Image )
चैंपियंस ट्रॅॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. भारत और न्यूजीलैंड को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत मिली है. ऐसे में रोहित शर्मा और मिचेल सेंटर जीत की हैट्रिंक लगाना चाहेंगे. जबकि एक टीमर का विजयी रथ रूक सकता है. चलिए इस मैच से पहले हर छोड़ी-बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं. किस टीम का पलटा भारी रहेगा? कौन-सी टीम बाजी मार सकती है या फिर बारिश विलेन का किरदार अदा कर सकती है ?
IND vs NZ: 24 साल बाद चैपियंस ट्रॉफी में होगी भिड़ंत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/6YX7oPfvNZiz4VuWHjgh.png)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में रखा गया था. दोनों टीमें अपने-अपने दोनों मुकाबले में जीतने में सफल रही.इसी के साथ सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है. लेकिन, लीग स्टेज के तीसरे मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में 24 साल बाद आमना-सामना होगा. इससे पहले आखिरी बार दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच साल 2000 में देखा गया था. हालांकि, न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 4 विकेटों से जीत मिली थी. क्या इस बार रोहित शर्मा कीवी टीम को धूल चटा पाएंगे.
न्यूजीलैंड भारत को कई बार दें चुका है गहरा जख्म
न्यूजीलैंड वाहिद एक ऐसी टीम है. जिसने बड़े इवेंट के बडे मैचों में भारत को गहरा जख्म दिया है. जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है. न्यूजीलैंड का मैच जब भारत के साथ होता है तो साल 2029 में खेले गए वर्ल्ड कप की यादें जहन में आ जाती है. सेमीफाइनल मुकाबले में वो धोनी रन आउट होना. उसके बाद टीम फाइनल में पहुंच सकी और करोड़ो भारतीय फैंस का दिल टूट गया. वहीं यह मैच भी धोनी के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. इसके अलावा कीवी टीम ने पिछले साल भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ भारत WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया.
Weather Report: रविवार को कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
पाकिस्तान में इन मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. वहां कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, शुक्र है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. जहां बारिश देखने को नहीं मिल रही है. वहीं रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश कोई खलल नहीं डालेगी. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मौसम एक दम साफ रहेगा, मौसम विभाग की माने को बारिश की संभावना 0 फीसद है. जबकि तापमान अधिकतम 25 डिग्री से 18 ग्रिडी तक गिर सकता है. वहीं हवाए 29 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
Pitch Report: दुबई की पिच पर किसका बजेगा डंका
मौसम के बाद, अब पिच की करती है. जैसी ही दुबई का नाम आता है तो सबसे पहले कप्तान का ध्यान वहां की पिच पर जाता है. क्योंकि, पिच ने पिछले 2 मैचों में काफी हैरान किया है. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच मानी जा रही है. स्लो पिच है. जिसकी वजह से स्पिनर्स को फायदान मिल रहा है. बॉल रूककर आती है और अच्छा खासा टर्न भी देखने को मिलता है.
जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पास अच्छी क्वालिटी के स्पिनर्स है जो इस पिच पर अपना जलवा दिखा सकते हैं. जबकि ऐसा नहीं कि तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर मदद नहीं है. शमी ने पहले मैच में ही 5 विकेट लिए थे. पिच पर अभी तक उछाल देखने को मिला है. जिसकी वजह से बाउंसर पर विकेट पर तेज गेंजबाजों को विकेट मिल सकता है.,
Head To Head: किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?
हमेशा से ही जब भी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें आमने-सामने होती तो एक माहौल बन जाता है. जिसकी वजह से फैंस को एक टाइट मुकाबला देखने को मिलता है. इस बार भी आसार कुछ ऐसे ही बन रहे हैं. क्योंकि, दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि जीत की हैट्रिक कौन सी टीम लगा पाती है.
वहीं हर हैड टू हैट की बात करें ICC इवेंट में दोनों टीमों के बीच 11 बार भिंड़त हुई है. जिसमें से भारत को 6 और न्यूजीलैंड को 5 जीत मिली. आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है.
दोमों टीमों का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।