चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी!, शुभमन गिल को सौंपी गई कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ नई टीम का हुआ ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिलो कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच Rohit Sharma से छिनी कप्तानी!, शुभमन गिल को सौंपी गई कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ नई टीम का हुआ ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच Rohit Sharma से छिनी कप्तानी!, शुभमन गिल को सौंपी गई कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ नई टीम का हुआ ऐलान Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश और दूसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि दूसरी ओर टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही. अब भारत अपना तीसरा मुकाबला 2 मार्च को लगातार 2 मैच जीतकर आ रही न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा. लेकिन, इस मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. टीम प्रबंधन ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला 

Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर 

Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर 
Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर  Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जिसके बाद भारतीय फैंस का दिल टूट सकता है. जी हां, इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.

इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है. भारतीय कप्तान हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था. सेमीफाइनल से पहल बीसीसीआई उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शामिल कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है.

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे कप्तानी !

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फीट नहीं पाए जाते हैं और उन्हें ड्रॉप करना पड़ जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. पहला ये कि ओपनिंग कौन करेगा. अगर, केएल राहुल या विराट कोहली ओपन करने आते भी है तो कप्तानी का मोर्चा कौन संभालेगा. यह भी एक बड़ा सवाल रहने वाला है.

नियम के अनुसान रोहित की गैरहाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि, उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान के रूप में चुना गया है. टीम मैनेजमेंट उनमें भविष्य का कप्तान देखती है. ऐसे में गिल को यह गोल्डन चांस मिलता है तो वह इस मौके पर चयनकर्ताओं का दिल जीतना चाहेंगे. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभालित प्लेइंग-XI : शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी 3 साल तक और खेलेगा ये भारतीय दिग्गज, BCCI भी संन्यास लेने को नहीं करेगा मजबूर

Rohit Sharma shubman gill Champions trophy 2025 IND vs NZ