चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी 3 साल तक और खेलेगा ये भारतीय दिग्गज, BCCI भी संन्यास लेने को नहीं करेगा मजबूर

पाकिस्तान में 29 साल बाद चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. कयास लगाए जा रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये उम्रदराज खिलाड़ी संन्यास नहीं लेगा और इसके लिए उन्हें बीसीसीआई भी मजबूर नहीं करने वाला है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी 3 साल तक और खेलेगा ये भारतीय दिग्गज, BCCI भी संन्यास लेने को नहीं देगा जोर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी 3 साल तक और खेलेगा ये भारतीय दिग्गज, BCCI भी संन्यास लेने को नहीं देगा जोर Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं. बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. फैंस भी लंबे समय से टीम से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि युवा मौका मिल सके. लेकिन, एक खिलाड़ी संन्यास लेने से बच सकता है.

क्योंकि, बीसीसीआई भी नहीं चाहती कि वह खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहे. ऐसे में वह खिलाड़ी मैनेजमेंट और आला अधिकारियों की सपोर्ट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद आने वाले 3 साल और टीम इंडिया में बिता सकता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...?

Champions Trophy 2025 के बाद ये खिलाड़ी नहीं लेगा संन्यास?

Champions Trophy 2025 के बाद ये खिलाड़ी नहीं लेगा संन्यास 
Champions Trophy 2025 के बाद ये खिलाड़ी नहीं लेगा संन्यास  Photograph: ( Google Image )

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आईसीसी के द्वारा हर 4 साल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जाता है. काफी लंबा समय होता है. चार साल में पूरी टीमें बदल जाती है. ऐसे में अपने करियर के आखिरी दौर में खेल रहे, कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी शायद ही आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा.

उनका साल 2029 तक खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसे में रोहित-शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन, एक खिलाड़ी जो 36 साल का है. उस खिलाड़ी को आगामी 3 सालों तक  और टीम इंडिया में खेलते हुए देखा जा सकता है. उस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जो साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

शानदार प्रदर्शन और दबरदस्त फिटनेस के चलते खेल सकते हैं वर्ल्ड कप 2027

विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही 36 साल के हो चुके हो. लेकिन, उम्र उनके लिए महज एक नंबर है. ऐज फैक्टर उनके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है. क्योंकि, उनकी गिनती इस समय दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है. युवा खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए किंग कोहली की मिशाल दी जाती है. वहीं दूसरी ओर किंग कोहली की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है. ठीक वैसे ही उनके बल्ले से एक बढ़कर एक पारी देखने को मिल रही है. इसका हालिया उदाहरण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ उनका तूफानी शतक है.

टी20 विश्व कप 2024 में अच्छी लय में नजर आए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 76 रनों की पारी देखने को मिली थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से मुश्किल परिस्थित में शतक देखने को मिला. उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद ऐसा प्रतित होता है कि वह साल 2027 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले संन्यास नहीं ले वाले हैं. बीसीसीआई की भी पूरी कोशिश रहेगी कि वह टीम का हिस्सा बना रहे. 

यह भी पढ़े: Ind Vs NZ: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

Virat Kohli bcci team india indian cricket team Champions trophy 2025