Rohit Sharma: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग स्टेज का 37वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें एलएसजी ने मुंबई को 36 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस की इस सीज़न यह लगातार आंठवी हार है, जोकि काफी शर्मनाक है. एमआई अब तक इस सीज़न एक भी मुकाबला जीतने में कामियाब नहीं हुई है और ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि मुंबई 8 मुकाबले खेलने के बाद भी 2 पॉइंट अर्जित करने में सफल नहीं हो पाई है. ऐसे में टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.
"हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की"
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 का लगातार आंठवा मुकाबला हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके नहीं दिखाया. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,
"मुझे लगा कि हमने काफी कुछ हद तक अच्छी गेंदबाजी की. यह आसान नहीं था. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. मुझे लगा कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. जब आपके पास इस तरह का टारगेट होता है, तो साझेदारियों को बनाना काफी ज़्यादा ज़रूरी होता है. लेकिन हमने बीच में कुछ गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेले, मैंने भी. हमें मोमेंटम नहीं मिला."
मिडिल ऑर्डर को उठानी होगी ज़िम्मेदारी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ मैच गंवाने के बाद मिडिल ऑर्डर को ज़िम्मेदारी लेने के लिए कहा है. उनका मानना है कि मिडिल ऑर्डर में से किसी बल्लेबाज़ को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और बड़ी पारी खेलनी होगी. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,
"उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमने इस सीज़न में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. जो भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहा है उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और लंबी पारी खेलनी होगी. दूसरी टीमों ने ऐसा किया है, और मिडिल ऑर्डर का बार-बार फ्लॉप होना हमें काफी चुभ रहा है. हम में से किसी एक को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह जितना हो सके लंबे समय तक बल्लेबाजी करे."
सीजन वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे- Rohit Sharma
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि आईपीएल 2022 का सीज़न मुंबई इंडियंस का वैसा नहीं गया जैसा एमआई चाहती थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का पूरा मौका देना चाहते हैं. हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा,
"हमारा टूर्नामेंट कैसा रहा, इसे देखते हुए हर कोई चर्चा में आ गया है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे पास एक सेटल टीम हो और बीच में खिलाड़ियों को उचित मौका मिले। जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए खेलते हैं तो उनकी भूमिकाएं अलग होती हैं और यहां हम उनसे कुछ और उम्मीद करते हैं. हमने बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की कोशिश की, और हमने टीम का बेस्ट कॉबिनेशन खिलने की कोशिश की है. लेकिन जब आप मैच हारते हैं तो ऐसे डिसकशंस हमेशा होते है. जहां तक मेरा सवाल है, मैं खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके देना चाहता हूं. सीजन वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं."