IND vs SL: IND vs SL: दूसरे मैच में Rohit Sharma सिर्फ 1 रन पर हुए आउट, इस गेंदबाज ने रिकॉर्ड 5वीं बार चटकाया हिटमैन का विकेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma wicket in 2nd T20 Vs SL

IND vs SL: Rohit Sharma दूसरे दूसरे टी20 मैच में सस्ते में आउट हो गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मोहाली क्रिकेट ग्राउन्ड में जारी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के सामने 184 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दुशमंता चमीरा ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई दी है।

Rohit Sharma को चमीरा ने 5वीं बार किया आउट

publive-image

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  से बड़े रन चेज में शानदार शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन दूसरे मैच में रोहित सिर्फ 1 रन बना कर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा का शिकार हो गए हैं।

इसके साथ ही चमीरा ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रोहित को रिकॉर्ड 5 बार आउट कर दिया है। चमीरा और रोहित 5 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमने सामने आए हैं। जिसमें से पांचों बार इस गेंदबाज ने रोहित को आउट किया है। रोहित (Rohit Sharma) ने चमीरा के खिलाफ सिर्फ 6 की औसत से रन बनाए हैं।

भारत को मिला 184 रनों का लक्ष्य

Sri Lanka has set a target of 184 runs for India to win

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने मोहाली के मैदान में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई लगाई है।

श्रीलंका ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन डाले है। अब 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। भारतीय पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही रोहित शर्मा 1 रन पर आउट हो गए। जब रोहित का विकेट गिरा तो टीम का स्कोर 9 रन था।

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

Team India - vs SL 1st T20

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज में टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने मेहमान टीम श्रीलंका को 62 रनों की बड़ी हार थमाई थी। अब धर्मशाला के मोहाली क्रिकेट ग्राउन्ड में टीम इंडिया इस मैच के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया को 184 रन बनाने हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच में विजय हासिल कर लेती है तो ये टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में लगातार 11वीं जीत हो जाएगी।

IND vs SL 2nd T20 2022 IND vs SL 2nd T20 IND vs SL