भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबसे टीम इंडिया की कमान संभाली है, एक एक कर वे पुराने स्थापित कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. अब इस कड़ी में रोहित ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 2 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया।
मैच में मेहमान टीम ने मेजबान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, इस मुकाबले में Rohit Sharma बल्लेबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. दरअसल रोहित शर्मा को मैच के दूसरे ओवर में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. रोहित शर्मा ने तीसरे टी 20 में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के लिए 5 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली.
WI vs IND: चोटिल होने से पहले Rohit Sharma ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भले ही रोहित तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गए हों, लेकिन 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर भी उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह रिकॉर्ड किसी और के नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था.
दरअसल, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तीसरे टी20 मैच से पहले रोहित और विराट 59-59 छक्कों के साथ बराबरी पर थे, लेकिन मैच में एक छक्का जड़कर रोहित ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
Rohit Sharma रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन
टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। ओवर की चौथे गेंद पर भले ही रोहित को कोई रन नहीं मिला, लेकिन उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया। पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद उन्होंने फिजियो को बुलाया। फिर फिजियो कमलेश जैन के साथ बात करने के बाद, रोहित ने मैदान छोड़ दिया। बीसीसीआई के ट्वीट अनुसार, मेडिकल टीम रोहित पर नज़र रखे हुए है।
Rohit Sharma ने अपनी फिटनेस को लेकर दी अपडेट
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट फैंस को दी। उन्होंने मैच के बाद में बात करते हुए बताया कि वे इस समय ठीक हैं और शायद चौथे टी20 मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है।
पहला मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी। लेकिन, तीसरे मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने बाज़ी पलटी और कैरेबियाई टीम को 7 विकेट से मात देकर सीरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।