इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर रोहित शर्मा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, अगर प्लेइंग-XI में होता शामिल तो 200 रन पर ही ढेर हो जाती न्यूजीलैंड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत अपने घरेलू मैदान पर 46 रन पर ढेर हो गया।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Rohit Sharma (1)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत अपने घरेलू मैदान पर 46 रन पर ढेर हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इसके बाद कीवी बल्लेबाज भी मेजबान टीम पर भारी नजर आए। ऐसे में भारतीय समर्थकों को रोहित शर्मा का धाकड़ खिलाड़ी को ड्रॉप करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा लगा। प्रशंसकों का मानना है कि अगर यह खिलाड़ी टीम में होता तो मैच की कहानी कुछ और होती। या यूं कहें कि न्यूजीलैंड 400 पार नहीं कर पाती।

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर की गलती!

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर की गलती!

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी प्रशंसकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। कीवी गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों को दो सेशन में ही ध्वस्त कर दिया, जिसके चलते भारत की पारी 46 रन पर ही सिमट गई।

इसके बाद रचिन रवींद्र और ड्वेन कॉनवे ने गेंदबाजों की धुलाई की। भारतीय टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। ऐसे में फैंस का कहना है कि अगर रोहित शर्मा तेज गेंदबाज आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते तो भारत का गेंदबाजी क्रम न्यूजीलैंड पर हावी हो सकता था और 200 रन तक मेहमान टीम निपट भी सकती थी।

बांग्लादेश के खिलाफ मचाया था धमाल 

कीवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की कुटाई

आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था। इस दौरान वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे। विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हुए उन्होंने भारत को जीत दिलाने में योगदान दिया। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की खराब हालत देखकर फैंस को आकाशदीप की याद आने लगी।

वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाजी रहे थे। दो मुकाबलों की चार पारियों में उन्होंने पांच सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट तीन का रहा। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप को रेस्ट देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से ड्रॉप किया है। 

कीवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की कुटाई

बांग्लादेश के खिलाफ मचाया था धमाल 

गौरतलब है कि टीम इंडिया की पारी 46 रनों पर ढेर होने के बाद भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाता नजर आया, जिसका कीवी बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम का स्कोर 402 तक पहुंचा दिया। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की सबसे ज्यादा कुटाई हुई। इन दोनों ने गेंदबाजों ने 90 से भी अधिक रन खर्च किए।

हालांकि, कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटक भारत की मुश्किलों को कम किया। बेंगलुरू की इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अगर भारत तीन पेसर्स के साथ मैच में उतरती तो न्यूजीलैंड की पारी जल्दी खत्म हो सकती थी। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किस टीम के जीत होती है? भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धुआंधार प्रदर्शन शानदार वापसी कर ली है। 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से आई बुरी खबर, भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दिया टूर्नामेंट से बाहर

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने अपने जन्मदिन पर बयान देकर मचाई सनसनी, बल्लेबाजों को बताया घमंडी, बोले - "वो मैच जिताकर नहीं..."

Rohit Sharma IND vs NZ Aakash deep