New Update
Rohit Sharma: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीत उस सूखे को खत्म किया, जिसका इंतजार दुनियाभर में रह रहे भारतीय फैंस को था। इस खुशी को पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने सेलिब्रेट भी नहीं किया था कि टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर सभी फैंस को चौंका दिया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के तुरंत बाद टी20 फॉर्मेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रोहित ने टी20 ही नहीं बल्कि वनडे से भी संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं कि वो कब अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे।
टी20 के बाद वनडे को भी अलविदा कहेंगे Rohit Sharma!
- आपको बता दें कि टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है।
- इसके बाद वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि, यहां उन्होंने वनडे और टेस्ट को लेकर कुछ नहीं कहा।
- लेकिन यह साफ है कि वह वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे। वनडे फॉर्मेट को लेकर इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोहित अगले साल यानी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक इस फॉर्मेट में खेलते रह सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं आखिरी मैच
- अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो वह वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
- मालूम हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी में खेली जाएगी। यह तय है कि रोहित इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
- अगर भारत यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहता है तो रोहित (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका क्रिकेट को अलविदा कहकर दे सकते हैं।
रोहित शर्मा का टी20 में प्रदर्शन रहा है शानदार
- गौरतलब है कि एक तरफ जहां टीम इंडिया की जीत के बाद पूरा देश खुशी मना रहा है।
- वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के संन्यास की घोषणा के बाद कई प्रशंसक दुखी भी हैं।
- अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो रोहित ने 159 मैचों की 151 पारियों में 31.34 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं।
- उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की खुशी देकर रूला गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अचानक एक साथ किया रिटायरमेंट का ऐलान