ENG vs IND: केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर जो रूट ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जहां, Rohit Sharma व केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को ना केवल अच्छी शुरुआत की बल्कि इतिहास रच डाला। रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी इंग्लैंड में दो बार 100 से अधिक गेंद खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है।

Rohit Sharma और राहुल ने रचा इतिहास

Rohit Sharma

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में Rohit Sharma व केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल पहले विकेट के लिए अब तक 263 गेंद पर नाबाद 128 रन की साझेदारी की।

हिटमैन रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी इंग्लैंड में दो बार 100 से अधिक गेंद खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है।  नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में भी दोनों ने 225 गेंदों का सामना किया था और दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी भी की थी। इस तरह अब ये रोहित व राहुल इंग्लैंड में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी बन गई है।

3 बार दोनों खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा

Rohit Sharma

Rohit Sharma और केएल राहुल ने अब तक टेस्ट करियर में इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में 3-3 बार ओपनिंग करते हुए बिना विकेट गंवाए 100 या उससे अधिक गेंदों का सामना कर चुके हैं। राहुल ने 2018 के दौरे पर नाॅटिंघम में खेले गए टेस्ट के दौरान शिखर धवन के साथ 112 गेंद पर 60 रन जोड़े थे। वहीं रोहित ने पिछले दिनों विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में शुभमन गिल के साथ पहली पारी में 121 गेंद पर 62 रन जोड़े थे। अब तक भारत की 6 ओपनिंग जोड़ी इंग्लैंड में 100 से अधिक गेंद खेल चुकी हैं।

आज के मैच में 263 गेंदों का सामना करते हुए ये जोड़ी इतना ही नहीं ये जोड़ी इंग्लैंड में बिना विकेट गंवाए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाली जोड़ी बन गई है। इससे पहले 2007 में नॉटिंघम में वसीम जाफर व दिनेश कार्तिक ने 253 बतौर ओपनर गेंदों की साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा टीम इंडिया वसीम जाफर इंग्लैंड बनाम भारत