वर्ल्ड कप हरवाने वाले खिलाड़ी पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका में दी कड़ी सजा  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rohit sharma kept ravindra jadeja out of 1st test sa vs ind

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी और कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई थी. रोहित ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी के दम पर टीम इंडिया को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाई थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने न सिर्फ रोहित बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. भारत की इस खिताबी हार के जिम्मेदार एक खिलाड़ी को कप्तान ने साउथ अफ्रीका में कड़ी सजा दी है.

Rohit Sharma ने दी कड़ी सजा

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए अधिकांश खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपना काम पूरी सफलता से करने में असफल रहे. जडेजा एक ऑलराउंडर हैं इसलिए गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.

ये उम्मीद हार्दिक पांड्या के विश्व कप से बाहर होने के बाद और बढ़ गई थी लेकिन जडेजा बतौर बल्लेबाज सफल नहीं रहे और फाइनल में उनका प्रदर्शन तो बिल्कुल साधारण रहा जो भारत की हार वजहों में से एक रहा. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

कैसा रहा प्रदर्शन?

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विश्व कप 2023 के फाइनल में बेहद साधारण प्रदर्शन रहा था जबकि फाइनल में ही उनकी जरुरत सबसे ज्यादा थी. वे 22 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना सके वहीं गेंदबाजी में 10 ओवर फेंकने के बावजूद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बतौर बल्लेबाज पूरे विश्व कप में जडेजा का प्रदर्शन सामान्य रहा. वे 11 मैचों की 5 पारियों में 120 रन बना सके. वहीं उन्हें 16 विकेट मिले.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

Ravichandran Ashwin R Ashwin

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में सिर्फ 1 स्पिनर को रखा है. उन्होंने जडेजा की जगह आर अश्विन को मौका दिया है. प्लेइंग XI घोषित होने से पूर्व माना जा रहा था कि सेंचुरियन की तेज पिच को देखते हुए अश्विन को ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन कप्तान ने जडेजा को बाहर रखते हुए सभी को चौंकाया.

ये भी पढ़ें- IPL में खेलने की इन 3 खिलाडि़यों को मिली कड़ी सजा, 2 साल के लिए बोर्ड ने कर दिया बैन 

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान!

team india Rohit Sharma ravindra jadeja sa vs ind