9 मार्च को संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये दिग्गज क्रिकेटर, 10 हजार रन बनाने वाले को मजबूरी में निकालेगा बोर्ड

20 फरवरी से भारतीय टीम (Team Inida) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। दुबई के दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इसके बाद भारत की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम से भिड़ंत होगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

20 फरवरी से भारतीय टीम (Team Inida) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। दुबई के दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इसके बाद भारत की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम से भिड़ंत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है।

अगर टीम इंडिया (Team Inida) फाइनल का टिकट हासिल कर लेती है तो इस भिड़ंत की मेजबानी दुबई स्टेडियम करेगा। वरना पाकिस्तान के लाहौर में यह मैच खेला जाएगा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते है। इसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं उन 3 क्रिकेटरों के बारे में जो 9 मार्च यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दिन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं....

9 मार्च को ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Team india odi

रोहित शर्मा 

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के पिछले कई समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखा। लेकिन अब इन दोनों ही प्रारूपों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है,जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त होते ही वह रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। अगर उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 265 मुकाबलों की 257 पारियों में 10866 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है। 

स्टीव स्मिथ

इस सूची में हैरान कर देने वाला नाम ऑस्ट्रेलियाई खूंखार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का है। 35 वर्षीय बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद बिग बैश लीग में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। लेकिन टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी दिन यानी 9 मार्च को संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ने 165 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं। 

केन विलियमसन 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्ले¬बाज केन विलियमसन का नाम भी फेहरिस्त में शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। वह न्यूजीलैड के लिए 360 से भी ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 46 शतक और 100 अर्धशतक निकले। लेकिन बीते समय में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर कप्तान फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केन विलियमसन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने के लिए भारत क 15 सदस्यीय वनडे टीम तैयार, शुभमन गिल बने कप्तान, तो मिला नया-नवेला उपकप्तान

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जगह ये 3 खिलाड़ी होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परफेक्ट, एक तो है उन्हीं का छोटा भाई

team india Rohit Sharma steve smith kane williamson