ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने के लिए भारत क 15 सदस्यीय वनडे टीम तैयार, शुभमन गिल बने कप्तान, तो मिला नया-नवेला उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा को आरामं दिया जा सकता है. जबकि शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता हैं तो ये युवा खिलाड़ी उपकप्तान...
ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने के लिए भारत क 15 सदस्यीय वनडे टीम तैयार, शुभमन गिल बने कप्तान, तो मिला नया-नवेला उपकप्तान Photograph: ( Google Images )
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देकने को मिली. लेकिन, भारत को 3-1 से सीरीज सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वहीं इस साल दोनों टीमों टीमों के बीच व्हाइट बॉल प्रारूप में क्रिकेट खेलना जाएगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. लेकिन, वनडे सीरीज सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जा सकता है उनकी गैर-हाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं....
Team India ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ खेलेगी 3 वनडे
Team India ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ खेलेगी 3 वनडे Photograph: (Google Image)
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ इस साल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कदम रखेगा. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. वहीं विराट कोहली भी स्क्वाड में नहीं चुने जाने की खबर है. ऐसे में चयनकर्ता पूरी तरह से वनडे सीरीज में युवा और नई टीम को कंगारूओं के खिलाफ उतार सकते हैं.
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की और से नए कप्तान का ऐलान हो सकता है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित की गैर हाजिरी में शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है जो भारत के लिए इस साल टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं. जबकि उनके डिप्टी यशस्वी जायसवाल होंगे उन्हें कप्तान के रूप नें चुना जा सकता है. इसके अलावा बल्लेबाजी में दोनों खिलाड़ियों बड़ी उम्मीदें होगी.
इन युवा खिलाड़ियों को भी मिल सकता है चांस
पिछले कुछ सालों में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके पास बड़ा मौका होगा. इस दौरे पर नितीश रेड्डी, रियान पराग और तिलक वर्मा का नाम रेस में काफी आगे चल रहा है. रेड्डी ने टेस्ट सिरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था. वहीं तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: