उपकप्तान रोहित शर्मा की ये बड़ी गलतियां भारतीय टीम पर पड़ रही हैं बहुत भारी
Published - 16 Jan 2021, 06:42 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस श्रृंखला के 3 मुकाबले हो चुके है, और तीसरा मैच दोनों देशों के बीच सिडनी में खेला गया था. जिसके जरिए भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में एंट्री मारी थी. फिलहाल सिडनी मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 15 जनवरी से सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है.
369 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
ब्रिस्बेन में भारतीय टीम कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरी है. हालांकि खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाज ऑलआउट करने में कामयाब रहें. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी टी नटराजन और वाशिंगटन 3-3 विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रलियाई टीम खेल के दूसरे दिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी, और महज 50 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए हैं. कंगारू के ऑलआउट होने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 62 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. फिलहाल मैच बारिश की वजह से रूक गया है, और क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं.
रोहित शर्मा का की पारी ने फिर भारतीय फैंस के उम्मीदों पर फेरा पानी
दरअसल आज के मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा एक लंबी पारी खेलने से चूक गए हैं. भारतीय टीम को पहला झटका तब लगा जब शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब रोहित शर्मा महज 44 रन बनाकर लियोन की गेंद पर स्टार्क को कैच देकर वापस लौट गए.
रोहित शर्मा के विकेट का पतन होने के बाद से एक बार फिर भारतीय फैंस और दिग्गज काफी निराश नजर आए. क्योंकि सिडनी के बाद ये दूसरा मौका था जब लोगों की उम्मीद पर ब्रिस्बेन टेस्ट में रोहित शर्मा ने फिर से पानी फेर दिया. उनका एक गैर जिम्मेदाराना शॉट्स अब कहीं न कहीं भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है.
रोहित शर्मा का गैर जिम्मेदारा शॉट्स भारतीय टीम के लिए बन रहा मुसीबत
सिडनी में रोहित शर्मा पहली पारी में महज 29 रन बनाकर चलते बने थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी शुरूआत की, और 52 रन की शानदारी पारी खेली. लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही उनका एक गैर जिम्मेदाराना शॉट्स टीम के लिए मुसीबत बन गया, और वो आउट हो गए. हालांकि रोहित शर्मा से ब्रिस्बेन टेस्ट में फिर से लोगों ने लंबी पारी के कयास लगाए थे.
लेकिन आज भी वो मजह 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उपकप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम पर ध्यान दें तो, वह शुरूआत अच्छी कर रहे हैं, लेकिन जब उन पर लोगों का यकीन बढ़ने लगता है और एक लंबी पारी की उम्मीद जग जाती है, वैसे ही एक गलत शॉट्स खेलकर वो आउट हो जा रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, रोहित शर्मा का यह खेल का अंदाज भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.