टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब आईसीसी इवेंट्स में ही मुकाबले खेले जाते हैं। मगर पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर भारतीय खिलाड़ियों के खेल को लेकर बयान बाजी करते नजर आते हैं। इस बीच बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने खुलासा किाय है कि उन्हें हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम से डर लगता है। साथ ही उन्होंने रोहित को खतरनाक बल्लेबाज बताया, जो गेंदबाजों को सबसे अधिक तंग करते हैं।
Rohit Sharma से डरते हैं हसन अली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली मौजूदा टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। अली ने आईसीसी इवेंट्स में भारतीय बल्लेबाजों का सामना किया है। अब अब Cricwick को दिए इंटरव्यू में सबसे खतरनाक बल्लेबाज यानी जो गेंदबाजों की शामत ला दे, उसका नाम पूछा गया। तो उन्होंने टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया। अली ने कहा कि,
"हिटमैन जो उन्हें नाम मिला है वो सूट करता है। वो अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं। "
Rohit Sharma हैं खतरनाक बल्लेबाज
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं। उन्हें हिटमैन के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है, क्योंकि उनकी गेंद को हिट करने की क्षमता लाजवावब है। हसन अली ने इंटरव्यू में कहा,
"रोहित शर्मा के पास अपने शॉट को खेलने का काफी वक्त होता है। ये उनकी काबिलियत हैं। वो लाइन को जल्दी पिक करते हैं और आराम से शॉट खेलते हैं। वो एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। रोहित सबसे ज्यादा तंग करने वाले बल्लेबाज हैं।"
रोहित शर्मा के सामने करना चाहेंगे गेंदबाजी
हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट, 54 वनडे व 83 टी20 आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 57, 83 व 48 विकेट चटकाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के आंकड़े काफी खतरनाक हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 38 टेस्ट, 227 वनडे व 111 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें क्रमश: 2615, 9205, 2864 रन बनाए हैं। हसन अली ने आगे Rohit Sharma के सामने गेंदबाजी करने की ख्वाहिश जताते हुए कहा, कि निकट भविष्य में कभी रोहित को गेंदबाजी का मौका मिला तो वो जरूर करना चाहेंगे।