17 सितंबर को भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने आठवीं बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है। कोलंबो के मैदान पर एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ। इसमें रोहित शर्मा ने धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, टीम इंडिया के टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) की ट्रॉफी जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक मिस्ट्री मैन नजर आया।
टीम इंडिया के साथ नजर आया मिस्ट्री मैन
दरअसल, जब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए मैदान पर आए, तो उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी दिखाई दिया। तभी से इस शख्स को लेकर फैंस के दिलों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और वे उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बता दें कि आखिरी कौन है कि मिस्ट्री मैन? ये शख्स भारतीय टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र रघु हैं। रघु लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए उन्हें टीम में कफी तवज्जो दी जाती है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
भारत ने जीता Asia Cup 2023
गौरतलब है कि साल 2011 में राघवेंद्र रघु ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहली बार टीम इंडिया के साथ नजर आए थे। पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की सिफ़ारिश पर उन्हें 'थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट' के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। बेंगलुरु के एनसीए में पहली बार सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की मुलाकात रघु से हुई थी।
वहीं, अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका की टीम 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने सात ओवर में ही 51 रन बना दिए और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर