Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूरी टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तौयारियों में जुटी हुई है। सीरीज से पहले हुई मीडिया से बातचीत में कप्तान ने टी20 क्रिकेट में दोबारा वापसी को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। 

आपको बता दें उन्होंने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ ही ही इस साल हुए टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन क्या आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोबारा टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं या नहीं इस बात को लेकर उन्होंने शानदार जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

टी20 इंटरनेशनल में वापसी करेंगे हिटमैन?मीडिया के साथ हुई बातचीत में उनसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

‘वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों संन्यास एक मजाक बन गया है, खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर वापस क्रिकेट खेलने आ जाते हैं। ऐसा भारत में नहीं हुआ है, भारत में ऐसा मुश्किल से देखने को मिलता है, हालांकि मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं। वो पहले रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं। तो आपको समझ नहीं आता है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है या नहीं। लेकिन मेरा फैसला आखिरी है और मैं बहुत स्पष्ट हूं। जिस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह सबसे सही समय था।’

टी20 इंटरनेशनल में Rohit Sharma का प्रदर्शन 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। 17 साल के अपने टी20 करियर के दौरान वो साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे।

भारत के लिए उन्होंने 159 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4231 रन बनाए हैं। आपको बता दें अपने करियर के दौरान उन्होंने 5 बार शतक बनाया है तो वहीं 32 अर्धशतक भी बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम 5 शतकों के साथ टॉप पर आता है। 

बांग्लादेश के साथ सीरीज पर नजर

मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया है कि फिलहाल के लिए उनका फोकस सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर रहेगा। भारत अगर इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करता है तो यह लगातार तीसरी बार होगा। ऐसा करने वाली भारत इकलौती टीम होगी। कोई भी टीम अभी तक एक बार से ज्यादा बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। 

यह भी पढ़ें –  रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट से पहले बांग्लादेश टीम का उड़ाया मजाक। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के इस फैसले ने भारत को जिताया T20 वर्ल्ड कप, अक्षर पटेल ने बताया क्या था मास्टरप्लान