New Update
- आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने दल में कई बड़े बदलाव कर चौंका दिए थे. मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी जैसे पद से छुटकारा देते हुए गुजरात टाइटंस से हार्दिक को ट्रेड कर कप्तान भी नियुक्त किया था.
- मुंबई के इस फैसले के बाद फैंस के अलावा खिलाड़ियों ने भी नाराज़गी जताई थी. वहीं सोशल मीडिया पर हिटमैन और नए कप्तान के बीच अनबन को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे.
- लेकिन आईपीएल 2024 से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखकर तुरंत गले मिलने पहुंच जाते हैं. वीडियो में रोहित का रिएक्शन चौंका देने वाला है.
Hardik Pandya ने Rohit Sharma को लगाया गले
- बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस द्वारा कयास लगाए गए थे कि दोनों के बीच आगामी सीज़न में अनबन देखने को मिलेगी. लेकिन सीज़न के आगाज़ होने से पहले इन बात पर विराम लग गया है.
- वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वानखेड़े मैदान पर मुंबई के सभी खिलाड़ियों का रि युनियन हो रहा है. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को देखते ही उनसे गले मिलने पहुंचे.
- रोहित ने भी हिचकिचाते हुए उन्हें गले लगा लिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुंबई के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद दो गुटों में बंट गए हैं.
यहां देखें वीडियो
इन खिलाड़ियों ने जताई थी नाराज़गी
- आईपीएल 2024 से कुछ माह पहले मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि आगामी सीज़न में हार्दिक ही मुंबई की कमान संभालेंगे.
- इस फैसले के बाद मुंबई के फैंस मायूस हो गए थे. इसके अलावा टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दिल टूटने वाला इमोजी साझा किया था. वहीं जसप्रीत बुमराह भी मुंबई के इस फैसले से नाखुश दिखे थे.
आईपीएल के सफल कप्तानों में शुमार
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली पार साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी. उन्होंने कप्तान बनते ही पहले सीज़न मुंबई को खिताब जिताकर इतिहास रच दिया था.
- इसके बाद उन्होंने साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया था. अपनी 10 साल की कप्तानी में उन्होंने मुंबई को 5 बार खिताब जिताया, जो किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
- उनके अलावा एमएस धोनी ने सीएसके को पांच बार खिताब जिताया है. लेकिन धोनी ने 5 बार खिताब जीताने के लिए सीएसके की कमान 14 साल संभाली है.
हार्दिक पंड्या के लिए कड़ी चुनौती
- हार्दिक ने साल 2015 से अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के लिए किया था. तब मुंबई के कप्तान रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उन्होंने काफी कुछ सीखा.
- 7 साल बाद मुंबई में अपनी सेवाएं देने के बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस का दामन थामा और कप्तानी भी संभाली.
- पंड्या ने पहले ही सीज़न टीम को चैंपियन बनाया और आईपीएल 2023 में भी अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया था.
- उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर मुंबई ने उन्हें वापिस अपनी टीम में बुलाया और कप्तानी का ज़िम्मा भी दे दिया. लेकिन मुंबई की कप्तानी करना हार्दिक के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है.
- मुंबई में पहले से ही सीनियर खिलाड़ियों की कमीं नहीं है. टीम में रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है.
- हालांकि देखना दिलचस्प होगा की पंड्या इन खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करते हैं. इसके अलावा सभी की निगाहें उनकी कप्तानी पर भी टिकी हुई होंगी.
कैसा रहा है दोनों का कप्तानी रिकॉर्ड?
- आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 10 साल का कप्तानी का अनुभव रहा है, वहीं पंड्या तीसरी बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 157 मैच में मुंबई के लिए कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 89 मुकाबले जीते हैं और 68 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
- वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 30 मैच में कप्तानी की है, जिसमे पंड्या ने 21 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है, जबकि 9 मुकाबले में टीम को निराश हाथ लगी है.
- इस सीज़न पंड्या के लिए अग्निपरिक्षा होने वाली है. वे पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की कमान पहली बार संभालेंगे. उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कैसा होगा. ये आने वाला समय तय करेगा.