MS Dhoni
MS Dhoni

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल हमेशा से दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए एक शानदार मंच रहा है, जहां वे अपने शानदार प्रदर्शन से चमकते हैं. हालांकि, इस लीग में भारतीय विकेटकीपरों का बोलबाला रहा हैं, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट डाइव और तेज स्टंपिंग से मैदान पर सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरे हैं. ऐसे में आइए जानते है आईपीएल के इतिहास में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों के बारे में.

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

MS Dhoni
MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में टॉप पर हैं. एमएस धोनी अपने शांत दिमाग, विस्फोटक फिनिशिंग और स्टंप्स के पीछे से तेज गेम-रीडिंग स्किल के लिए जाने जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 250 मैचों में कुल 180 शिकार किए हैं. इस दौरान उन्होंने 138 कैच और 42 स्टंपिंग किए हैं. कैप्टन कूल ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है.

2. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

आईपीएल में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, केकेआर, एमआई और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने अबतक 242 आईपीएल मैचों में 169 शिकार किए हैं. उनके नाम पर 133 कैच और 36 स्टंपिंग हैं.

3. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. साहा ने अबतक 161 आईपीएल मैचों में 106 शिकार किए हैं. रिद्धिमान साहा 82 कैच और 24 स्टंपिंग के साथ आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

4. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

Robin Uthappa
Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा ने भले ही आईपीएल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन लीग में विकेटकीपर के रूप में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह स्टंप के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने 205 मैच खेले और कुल 90 शिकार किए. उनके नाम 58 कैच और 32 स्टंपिंग हैं.

 5. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)

Parthiv Patel
Parthiv Patel

आईपीएल इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, एसआरएच और आरसीबी जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 139 आईपीएल मैचों में 81 शिकार किए, जिसमें 65 कैच और 16 स्टंपिंग शामिल है. उनके बाद 80 शिकार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक छठे नंबर पर हैं, जिसमें 64 कैच और 18 स्टंपिंग शामिल है.

ये भी पढ़ें- IPL के इतिहास में यॉर्कर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, बुमराह नहीं ये पूर्व खिलाड़ी है आईपीएल का असली ‘यॉर्कर किंग’