11 वीं रैंक की टीम के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का घमंड, जड़ा T20 इतिहास का सबसे तेज शतक, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
11 वीं रैंक की टीम के बल्लेबाज ने तोड़ा Rohit Sharma का घमंड, जड़ा टी 20 इतिहास का सबसे तेज शतक, Video वायरल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. विश्व कप 2023 में शर्मा ने जैसी खौफनाक बल्लेबाजी की उसके बाद तो उनके सामने गेंदबाज आने से डरते हैं. फॉर्मेट चाहे कोई भी रोहित अपना नेचुरल गेम खेलते हैं और गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित (Rohit Sharma) टी 20 में सर्वाधिक शतकों के मामले में ग्लेन मैक्सवेल के साथ पहले नंबर पर हैं. दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 5-5 शतक हैं. लेकिन टी 20 में हिटमैन के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूट गया है.

इस बल्लेबाज ने तोड़ा Rohit Sharma का रिकॉर्ड

Jan Nicol Loftie-Eaton Jan Nicol Loftie-Eaton

नेपाल में नेपाल-नामीबिया और नीदरलैंड के बीच टी 20 फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. 27 फरवरी को नेपाल के कीर्तिपुर में नेपाल और नामीबिया (NEP vs NAM) के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें टी 20 फॉर्मेट का सबसे तेज शतक आया. नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी एटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने महज 33 गेंदों में टी 20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया. वे 36 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौके की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए. इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी 20 में 35 गेंद पर शतक का रिकॉर्ड टूट गया.

इस खिलाड़ी ने भी तोड़ा था रोहित का रिकॉर्ड

Kushal Malla Kushal Malla

वैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी 20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के कुशाल मल्ला ने भी तोड़ा था. मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जड़ा उन्होंने सबसे तेज टी 20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब ये रिकॉर्ड नामीबियाई लॉफ्टी के नाम हो गया है.

मैच पर एक नजर

NEP vs NAM NEP vs NAM

टी 20 फॉर्मेट का नया रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली नामीबिया ने ये मैच भी अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 4 विकेट पर 206 रन बनाए थे. नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 186 पर सिमट कर मैच 20 रन से हार गई. बता दें कि टी 20 फॉर्मेट में नामीबिया की मौजूदा रैंकिंग 11, नेपाल की 16 और नीदरलैंड की 15 है.

ये भी पढ़ें- BCCI से चल रही लड़ाई के बीच श्रेयस अय्यर का बड़ा फैसला, अचानक अपने करियर को लेकर उठाया ये कदम

ये भी पढ़ें- जिस आदिवासी के लिए नेहरा ने पानी की तरह बहाया पैसा, IPL 2024 से उसने किया कमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Rohit Sharma